राजस्थान / कोटा में आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज हुआ पिता, पॉजिटिव 5 साल के बेटे ने दी विदाई

राजस्थान में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in Rajasthan) बेकाबू होता जा रहा है। सोमवार को 36 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें झालावाड़ और जयपुर में 9-9, टोंक और जोधपुर में 6-6, कोटा में 4, जैसलमेर और भीलवाड़ा में 1-1 केस मिला है। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2221 पर पहुंच गया। वहीं, पिछले 12 घंटे में संक्रमण से राज्य में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मौतें जयपुर में हुई हैं।

वहीं, कोटा में रविवार को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एक व्यक्ति को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। भावुक करने वाली बात यह है कि व्यक्ति के साथ ही उसका पांच साल का बेटा भी पॉजिटिव हो गया था। उसकी अभी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है। बेटे को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

राजस्थान में कहां कितने संक्रमित

जयपुर में 819 (2 इटली के नागरिक)
जोधपुर में 417 (इसमें 47 ईरान से आए)
टोंक में 121
कोटा में 162
भरतपुर में 110
अजमेर में 123
नागौर में 113
बांसवाड़ा में 62
जैसलमेर में 49 (इसमें 14 ईरान से आए)
झुंझुनूं में 42
बीकानेर में 37
भीलवाड़ा में 34 मरीज
झालावाड़ में 39
दौसा में 21
चूरू में 14
हनुमानगढ़ में 11
सवाईमाधोपुर में 8
अलवर में 7
डूंगरपुर में 6
सीकर में 5
उदयपुर में 5
धौलपुर में 5
करौली में 3
पाली, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज
चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में 1-1 संक्रमित

263 लोग हुए ठीक

कोराना संकट के बीच राहत की खबर यह है कि अब तक प्रदेश में 263 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जयपुर में 54 (2 इटली के नागरिक), जोधपुर 41, बीकानेर में 32, भीलवाड़ा में 24, जैसलमेर में 23, बांसवाड़ा में 21, झुंझुनू 17, टोंक में 15, चुरू 9, डूंगरपुर 5, दौसा में 5, हनुमानगढ़, पाली और प्रतापगढ़ में दो-दो, अलवर, करौली और सीकर में एक-एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। इसके अलावा, ईरान से जोधपुर और जैसलमेर लाए गए 8 लोगों भी संक्रमण से मुक्त हुए हैं।