राजस्थान / कोटा में 99 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, आज 2 नए मामले आए सामने

कोटा में रविवार सुबह 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 99 पहुंच गया। वहीं कोरोना वायरस पुराने शहर के मकबरा थाना क्षेत्र के चंद्रघटा से बाहर निकल चुका है। चंद्रघटा से करीब 500 मीटर दूर बजाजखाना क्षेत्र से शनिवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए। ये 3 अलग-अलग परिवारों से हैं, इनमें एक परिवार के मां-बेटे, दूसरे परिवार से दो भाई और तीसरे परिवार से एक महिला संक्रमित पाई गई है। ये परिवार घंटाघर पुलिस चाैकी के निकट ही रहते हैं। अब कोटा के मकबरा थाना के चंद्रघटा और उसके आसपास के क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या 83 पहुंच चुकी है।

रेंडम सैंपलिंग के तहत मेडिकल कॉलेज की सैंपल कलेक्शन टीम ने शुक्रवार को इन सभी के सैंपल लिए थे। पहली बार चंद्रघटा से बाहर जाकर सैंपल लिए गए और उसी में यह 5 पॉजिटिव मिल गए। नए आए पांचों मरीजों को सुबह ही मेडिकल कॉलेज की रेपिड रेस्पोंस टीमों ने आइसोलेशन वार्ड में एडमिट करा दिया, इनके परिजनों को भी संदिग्ध मानते हुए अलग वार्ड में रखा गया है और सैंपल लिए गए हैं। प्रिंसिपल डॉ। विजय सरदाना ने बताया कि पांचों मरीज नए क्षेत्र से है, हालांकि इस क्षेत्र की दूरी हॉटस्पॉट से ज्यादा दूर नहीं है, लेकिन यह सभी के लिए चिंता का विषय है।

शहर के दो हॉटस्पॉट में से एक मकबरा एरिया में अब तक कुल 83 केस पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं तेलघर क्षेत्र में कुल 16 लोग संक्रमित मिले

वहीं, कोटा शहर में फंसे कोचिंग छात्रों को लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 252 बसें कोटा भेजी। यहां यूपी के 7,500 छात्र हैं, जिन्हें बसों से उनके घरों के लिए भेजा गया। राजस्थान और यूपी सरकार ने गुरुवार को यह फैसला लिया था। छात्रों के लिए शुक्रवार को 102 बसें झांसी और 150 बसें आगरा से रवाना हुईं थी। जिसके बाद शनिवार रात तक कोटा से बसों को रवाना किया गया।हालांकि, अभी यहां बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के छात्र फंसे हुए हैं।

कोटा में देशभर से छात्र आईआईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं। यहां अभी 40 हजार छात्र हॉस्टल और पीजी अकोमोडेशन में रह रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश सरकार भी छात्रों को घर वापस लाने के लिए बातचीत कर रही है। बिहार के बच्चों के लिए भी वहां की सरकार से बात की जाएगी।