राजस्थान में कोरोना के 751 मामले, 51 नए केस आए सामने

राजस्थान में रविवार को 51 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। जिसके बाद यहां केस बढ़कर 751 हो गए है। जिसमें जयपुर में 15, बांसवाड़ा में 15, जोधपुर में 8, बीकानेर में 8, हनुमानगढ़ में 2, जैसलमेर, चूरू और सीकर में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले। इससे पहले शनिवार को राज्य में सबसे ज्यादा 139 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जयपुर में रामगंज इलाके से ही कुल 270 मरीज हो गए हैं। मरीजों की संख्या 200% की रफ्तार से बढ़ रही है। शनिवार को जयपुर में अब तक सबसे ज्यादा 80 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें एक को छोड़कर बाकी सभी यानी 79 मामले शहर के रामगंज इलाके के हैं और घर-घर जाकर इनके सैंपल लिए गए थे। यहां सबसे पहले ओमान से लौटा व्यक्ति संक्रमित मिला ता। जिससे पहले उसका दोस्त और फिर रिश्तेदार संक्रमित हुए। धीरे-धीरे संक्रमण ने पूरे रामगंज को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद रामगंज के आस-पास के क्षेत्र में भी लोग संक्रमित मिले। जिसमें कुछ तब्लीगी जमात के भी थे।

वहीं, जयपुर में आज एक 13 साल की कोरोना संक्रमित बच्ची की मौत हो गई है। जिसे टाइफाइड की शिकायत थी। 13 साल की बच्ची यूपी के फिरोजाबाद में अपनी नानी के पास ही रहती थी। उसके पिता और मामा यहां दिल्ली रोड पर ईदगाह स्थित एक कॉलोनी में रहते है। परिजनों के मुताबिक बच्ची के टाइफाइड हो गया था। ऐसे में उसे उपचार के लिए आगरा ले गए। वहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया था। बच्ची कैसे संक्रमित हुई। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। स्वास्थ्य विभाग ने बच्ची के परिवार के सदस्यों को आईसोलेट कर दिया है। बच्ची की मौत अब तक राजस्थान में संक्रमण से सबसे कम उम्र की मौत का मामला है। इससे पहले शुक्रवार को 62 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी। बुजुर्ग रामगंज के सूरजपोल का रहने वाला था और हाइपरटेंशन और हार्ट से जुड़ी परेशानियों से ग्रसित था।

राजस्थान के 33 में से 25 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 318 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर 89 (इसमें 38 ईरान से आए), जैसलमेर में 41 (इसमें 12 ईरान से आए), भीलवाड़ा में 28, झुंझुनूं में 31, टोंक में 47, चूरू में 12, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 7, बीकानेर में 34, उदयपुर में 4, भरतपुर में 9, दौसा में 8, बांसवाड़ा में 52, पाली में 2, कोटा में 33, झालावाड़ में 14, करौली में 3, हनुमानगढ़ 2, सीकर 2, बाड़मेर, नागौर और धौलपुर में 1-1 संक्रमित मिला है।