राजस्थान : 33 में से 25 जिलें कोरोना संक्रमित, भरतपुर में गुटखा थूकने पर 2 गिरफ्तार

राजस्थान इ 33 जिलों में से अब तक कोरोना 25 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा संक्रमित जयपुर में 485 (2 इटली के नागरिक) में हैं। इसमें से 422 लोग शहर के एक इलाके रामगंज के रहने वाले हैं। जयपुर के एसएमएस के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल के सभी डॉक्टर्स, रेजीडेंट और अन्य स्टाफ डरा हुआ है। डॉक्टर के संपर्क में आए उनके संपर्क में आए सभी स्टाफ ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। केंद्र ने राजस्थान के जिन 11 शहरों को हॉटस्पॉट में शामिल किया गया उसमें जयपुर भी है।

इसके बाद जोधपुर का नंबर है, जहां 155 (इसमें 40 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा कोटा में 84, टोंक में 71, बांसवाड़ा में 59, जैसलमेर में 44 (इसमें 14 ईरान से आए), बीकानेर में 35, झुंझुनूं में 35 और भीलवाड़ा में 28 मरीज मिले हैं। उधर, भरतपुर में 20, झालावाड़ में 17, चूरू में 14, दौसा में 12, अलवर में 7, नागौर में 7, अजमेर में 6, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है।

गुरुवार को राजस्थान में 25 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें टोंक में 11, जोधपुर में 10, झुंझुनू में दो, बीकानेर और अजमेर में एक-एक संक्रमित शामिल है। ये सभी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से बीमार हुए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 1,101 पर पहुंच गया है।

गुटखा थूकने पर 2 गिरफ्तार

भरतपुर में सार्वजनिक जगह पर गुटखा थूकने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक लॉकडाउन होने के बावजूद बिना मास्क लगाए बेवजह सड़क पर घूम रहे थे। दोनों गुटखा खाए हुए थे और जगह-जगह थूक रहे थे। यह कार्रवाई राजस्थान महामारी रोग अधिनियम 1957 की धारा (2) के तहत की गई। इसके तहत छह महीने तक की सजा और जुर्माना या दोनों लगाया जा सकता है। राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए इसे 10 अप्रैल को लागू कर दिया था।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 13 लोगों की मौत हुई। इसमें सबसे ज्यादा 6 मौतें जयपुर में हुई। वहीं, भीलवाड़ा और कोटा में दो-दो की जान जा चुकी है। इसके अलावा बीकानेर, जोधपुर और टोंक में एक-एक की मौत हुई है।