जयपुर / 90 साल के बुजुर्ग ने जीती कोरोना से जंग, कहा - घबराएं नहीं, डॉक्टरों पर भरोसा करें

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा जब नए मामले सामने न आ रहे हो। मंगलवार को भी राज्य में 73 नए पॉजिटिव मिले। जिसमें कोटा में 19, जयपुर में 23, जोधपुर में 14, अजमेर में 11, टोंक में 3, धौलपुर में 2 और सीकर में 1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2335 पहुंच गया। वहीं कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की मौत भी हो गई। जिन्हे 27 अप्रैल को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 858 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। वहीं मंगलवार को जयपुर से एक अच्छी खबर आई है। यहां 90 साल के एक बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी। बुजुर्ग की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को उन्हें सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (एसएमएस) से डिस्चार्ज कर दिया गया। बुजुर्ग के कोरोना मुक्त होने के बाद डॉक्टर भी खुश हैं। इससे पहले भी राजस्थान में जोधपुर में भी एक 90 साल की महिला ने कोरोना को हराया था।

जयुपर की धुलेश्वर गार्डन सी-स्कीम के रहने वाले हैं भवानी शंकर शर्मा को 12 अप्रैल को एसएमएस में भर्ती कराया गया था। लक्षण नजर आने पर डॉक्टरों ने उनका कोरोना टेस्ट कराया। 14 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें निमोनिया की भी शिकायत थी। 20 अप्रैल के बाद तबीयत में सुधार हुआ। इसके बाद कोरोना की दो बार जांच करवाई गई जो नेगेटिव आई।

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के दौरान भवानी शंकर शर्मा ने कहा- 'धैर्य और सहनशीलता रखें तो सभी ठीक हो सकते हैं। घबराएं नहीं। डॉक्टरों का कहना माने उन पर भरोसा करें। रेगुलर और वक्त पर दवाई लें।'