राजस्थान : जयपुर में संक्रमण रोकने के लिए अब तारबंदी, राज्य में आज सामने आए 108 नए मामले

कोरोना संक्रमण राजस्थान (Coronavirus in Rajasthan) में 25 जिलों तक पहुंच चुका है और मंगलवार रात संक्रमितों का आंकड़ा 1005 पर पहुंच गया। यहां आज 108 नए मामले सामने आए है। राजस्थान के जयपुर से आज 80 मामले सामने आ चुके है इसके साथ थी जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 450 तक पहुंच गई है। राजधानी जयपुर हाई रिस्क (रेड) जोन की गिनती में शुमार हो गया है। इनमें अकेले लगभग 400 केस जयपुर के परकोटे में स्थित रामगंज क्षेत्र से है। तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों से माना जा रहा है कि रामगंज सोशल स्प्रेडिंग की बॉर्डर पर खड़ा है।

ऐसे में लॉक डाउन का तीसरा चरण 15 अप्रेल से शुरु होना है। इसके ठीक पहले कोरोना हॉट स्पॉट बने रामगंज में प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी है। इसके लिए पुलिस कमिश्नरेट, जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा, एसडीआरएफ व अन्य एजेंसियों के बड़े अधिकारी लगे हुए है। ड्रोन कैमरों से निगरानी जारी है। वहीं, मंगलवार से यहां अंतराष्ट्रीय बॉर्डर की तरह तारबंदी कर दी गई। इसके अलावा आरएसी की दो कंपनियां और करीब दो सौ बॉर्डर होमगार्ड के जवान तैनात कर दी गई। वहीं, शेष दो सौ जवान और आरएसी की दो कंपनियां परकोटे के अन्य कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में भेजी गई है।