राजस्थान : कोरोना के 847 मामले, 43 नए पॉजिटिव केस सामने आए

राजस्थान में (Coronavirus in Rajasthan) कोरोनो संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ रहे है। सोमवार को यहां 43 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 847 पहुंच गई है। आज मिले मामलों में सबसे ज्यादा 20 जयपुर से सामने आए है। वहीं 11 भरतपुर जिले के बयाना के कसाई पाड़ा मोहल्ले से हैं। वहीं 7 जोधपुर, 3 दौसा, झलावाड़ और बांसवाड़ा में एक-एक पॉजिटिव मिल। वहीं देर रात टोंक में एक 60 साल के बुजुर्ग की मौत भी हो गई।

इससे पहले रविवार को राज्य में 104 नए पॉजिटिव केस सामने आया। जिसमें जयपुर में 40, बांसवाड़ा में 15, टोंक में 12, जोधपुर में 8, बीकानेर में 8, कोटा में 7, नागौर में 5, चूरू में 3, हनुमानगढ़ में 2, जोधपुर में 2(ईरान से आए), जैसलमेर और सीकर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले। वहीं कोरोना पॉजिटिव मिली एक 13 साल की बच्ची की मौत भी हो गई। जिसे टाइफाइड की शिकायत थी।

बता दे, राजस्थान के 33 में से 25 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। जस्थान में कोरोना से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य में सबसे ज्यादा जयपुर में 363 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 98 (इसमें 40 ईरान से आए), टोंक में 59, बांसवाड़ा में 53, जैसलमेर में 41 (इसमें 12 ईरान से आए), कोटा में 40, बीकानेर में 34, झुंझुनूं में 31 और भीलवाड़ा में 28 मरीज मिले हैं। उधर, भरतपुर में 20, झालावाड़ में 15, चूरू में 14, दौसा में 11, अलवर में 7, नागौर में 6, डूंगरपुर और अजमेर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है।