महाराष्ट्र / पिछले 24 घंटे में 36 की मौत, 790 नए केस, उद्धव ठाकरे के आवास पहुंचा कोरोना

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने कहर ढा रखा है। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 790 नए केस सामने हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से जूझते हुए 24 घंटे में 36 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे मामलों ने केंद्र और राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। अब तक 521 लोगों की मौत राज्य में हो चुकी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर तैनात तीन पुलिस के जवानों को कोरोना हो गया। इन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। इसके बाद पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि उनके साथ ड्यूटी में तैनात 130 जवानों को भी क्वारैंटाइन किया गया है। इसके पहले अप्रैल में मातोश्री के बाहर एक चाय वाला कोरोना संक्रमित पाया गया था। इस बीच, चंद्रपुर में शनिवार को एक हजार प्रवासी मजदूरों ने प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि उन्हें अपने घर जाने दिया जाए।

महाराष्ट्र में कंटेनमेंट, हॉटस्पॉट जोन और लॉकडाउन का सख्ती से पालन होने के बाद भी लगातार नए केस सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 12,296 हो गई है। अकेले राजधानी मुंबई में 8351 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

राज्य में दो हजार लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। ठीक हो चुके लोग भी आइसोलेट रह रहे हैं। मुंबई में भी प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू हो गया है। प्लाज्मा थेरेपी से इलाज के लिए संक्रमण से ठीक हो चुके लोग प्लाज्मा डोनेट करते हैं। कोविड हॉस्पिटल लोगों से रक्तदान की अपील भी कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के स्लम एरिया धारावी में भी कोरोना वायरस ने पांव पसार लिए हैं। धारावी में महज 2 दिनों के भीतर 127 नए केस सामने आए हैं। धारावी में अब तक कुल 496 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 89 नए केस एक ही दिन में आए हैं। अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।