इंदौर / कोरोना संक्रमण से अब तक 81 लोगों की मौत, 1681 पहुंचे कुल संक्रमित मामले

मध्य प्रदेश (Coronavirus in Madhya Pradesh) में में मंगलवार देर रात तक संक्रमित मरीजों की संख्या 3110 पर पहुंच गई। 179 की मौत हो चुकी है। कोरोना का हॉटस्पॉट बने इंदौर (Coronavirus in Indore) में अब तक 1681 संक्रमित मामले सामने आ चुके है। मंगलवार को 552 सैंपल में 27 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद मरने वालों की संख्या अब 81 हो गई है। हालांकि एक राहतभरी खबर यह है कि 491 लोग काेरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। इसके अलावा 100 से ज्यादा लोगों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। जिन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। मुख्य स्वास्थ अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार, अभी करीब 1100 पॉजिटिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मंगलवार रात तक जमा किए गए सैंपलों की संख्या 800 से अधिक है। आज भी हमारा टारगेट 800 से एक हजार के बीच है। इसके लिए 11 नई टीमों को सैंपलिंग के लिए मैदान में उतारा गया है। इसके पहले 14 टीमें इस काम में लगी थीं। शहर के 85 वार्ड में से केवल छह वार्ड ऐसे हैं जहां एक भी मरीज नहीं है। वहीं, ज्यादातर वार्डों में एक-दो मरीज हैं। करीब 25 वार्डों में 10 से ज्यादा केस हैं।

लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन कराने के लिए कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी द्वारा जारी पास निरस्त कर दिए गए हैं। अब सिर्फ कलेक्टर और निगमायुक्त द्वारा जारी पास ही मान्य होंगे। पुलिस आज से इसे लेकर सख्ती बरतेगी और गिरफ्तारी होगी। पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र, एसपी सूरज वर्मा और मोहम्मद युसूफ कुरैशी, एडीएम बीबीएस तोमर समेत विभिन्न कई अफसरों की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए।