इंदौर में कोरोना का कहर जारी, मौत का आंकड़ा पहुंचा 60, 1207 संक्रमित मरीज

इंदौर (Coronavirus in Indore) में रविवार रात 31 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही शहर में मरने वालों का आंकड़ा 60 तक पहुंच गया है। जिन तीन लोगों की मौत रविवार को हुई थी वे नीलकंठ कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय महिला, बापू नगर निवासी 65 वर्षीय महिला और दानावाली गली निवासी 67 साल की वृद्धा है। शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 1207 हो गई है।

हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के प्रशासनिक जस्टिस सतीशचंद्र शर्मा के यहां काम करने वाले कर्मचारी गुलाब शर्मा के संक्रमित आने के बाद उनके परिवार सहित डिप्टी रजिस्ट्रार वीपी सिंह को होम क्वारेंटाइन किया गया है। जस्टिस शर्मा, उनकी पत्नी व बच्चों को बंगले पर अलग-अलग कमरों में रखा गया है।

शहर में बढ़ते मामलों के साथ शहर के कंटेनमेंट एरिया भी बढ़ते जा रहे हैं। तीन दिन में 55 नए इलाके या कॉलोनियों में मरीज मिले हैं, जिससे शहर के लगभग 77 वार्डों में 181 कंटेनमेंट एरिया हो गए हैं। नए इलाकों में रेसीडेंसी एरिया का गेस्ट हाउस, पागनीसपागा, साधु वासवानी नगर, सुदर्शन नगर, जगजीवनराम नगर, नया बसेरा, गणेशधाम, रामानंद नगर, गोयल नगर, कमला नेहरू नगर जैसे इलाके शामिल हैं।

बता दे, इंदौर में वायरस के बाकी शहरों से ज्यादा घातक होने की आशंका जताई जा ही है। कहा जा रहा है कि ये वायरस विलकुल वैसा ही है जैसा वुहान में था। अगर जांच में इसकी पुष्टि होती है तो इंदौर में स्थिति और खराब हो सकती है। इसलिए इंदौर के सैंपल के सैंपल जांच के लिए प्रदेश सरकार ने इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजे हैं। यहां अन्य प्रदेशों से मंगाए गए कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के सैंपल से इंदौर के पॉजिटिव मरीजों के सैंपल की तुलनात्मक जांच की जाएगी। जांच में पता चलेगा कि वायरस की जीन का म्युटेशन तो नहीं हो रहा है। यदि ऐसा हुआ तो यह चीन, अमरिका, युरोपीय और खाड़ी देशों के वायरस से ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ये राज्य संक्रमित मरीजों की संख्या के हिसाब से पांचवे नंबर पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र (8068), गुजरात (3301), दिल्ली (2968), राजस्थान (2185) के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मध्य प्रदेश (2137) में हैं।