इंदौर में कोरोना संकट : संक्रमित आंकड़ा 696 हुआ, 39 की गई जान, क्वॉरैंटाइन सेंटर से भागे 8 लोग

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus in Madhya Pradesh) का आंकड़ा बढ़कर 980 अक पहुंच गया है। यहां सबसे ज्यादा इंदौर शहर (Coronavirus in Indore) इस वायरस से प्रभावित है। इंदौर में बुधवार रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक एमजीएम के 586 और दिल्ली के 110 पॉजिटिव मिलाकर शहर में कुल 696 संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, दो मरीजों ने दम भी तोड़ा है। इसके साथ ही शहर में मृतकों की संख्या अब 39 पहुंच गई है। बुधवार रात जिन दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई। उनमें अन्नापूर्णा निवासी 95 वर्षीय बुजुर्ग और पलसीकर निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। वहीं, राजेंद्र नगर क्वॉरैंटाइन सेंटर से भागे युवकों की तलाश में पुलिस ने शहर सहित सीमावर्ती जिलों में मुनादी भी करवाई है। वहीं राज्य में 53 लोगों की मौत हो गई है।

क्वारैंटाइन सेंटर से भागे 8 लोग, 5 कोरोना पॉजिटिव

बुधवार को इंदौर के राजेंद्र नगर इलाके में एक क्वारैंटाइन सेंटर से 8 युवक भाग निकले। इनमें से 5 कोरोना पॉजिटिव हैं। बुधवार को एबी रोड स्थित किंग्स पार्क गार्डन से अब्दुल कलाम, रहीम इस्लाम, अब्दुल्ला खान, शब्बीर अमीर हुसैन, मुंशी रहीम सैफुद्दीन, सुभान और सलीम भाग निकले। सभी के परिवार में कोरोना पॉजिटिव आए थे, इसलिए इन्हें सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने क्वारैंटाइन के लिए यहां रखा था। सुबह के वक्त स्वास्थ्य विभाग के अमले ने होटल आकर बता दिया कि 10 लोग पाॅजिटिव आए हैं। सभी को अगले 14 दिन देखरेख में रहना होगा। इसी डर से आठ लोग दीवार फांदकर भाग निकले। इनमें से 3 को कृष्णपुरा छत्री के पास से पकड़ लिए गए। बाकि बचे 5 कहा गए इसकी जानकारी पुलिस को अभी तक नहीं लग पाई है। पुलिस के मुताबिक सैफुद्दीन, सुभान, सलीम पकड़े गए हैं। तीनों पश्चिम बंगाल से यहां मजदूरी करने आए थे। तीनों को सीएसपी पुनीत गहलोद, टीआई राजेंद्र नगर सुनील शर्मा और एसआई नागवे ने घेरा, लेकिन करीब 3 फीट दूर से उन्हें बातों में उलझाकर ब्रिज के कोने में ले गए। यहां सीएसपी ने उन्हें बीमारी की गंभीरता बताकर उनकी सड़क पर ही आधे घंटे काउंसलिंग की तब तक एंबुलेंस को बुला लिया गया। फिर पीपीई किट में आए डॉक्टर्स की टीम इंडेक्स मेडिकल कालेज ले गई।

नर्सिंग स्टाफ भी कोरोना संक्रमित

इधर, एमजीएम कॉलेज की रिपोर्ट में बधुवार रात 36 और दिल्ली भेजे गए सैंपल में 78 (331 में से) नए मरीज मिले थे। इसके बाद गुरुवार सुबह दिल्ली से आई रिपोर्ट में संक्रमितों की संख्या 78 से बढ़कर 110 हाे गई। दिल्ली की रिपोर्ट में संभाग के अन्य जिलों के मरीज भी शामिल हैं। डॉक्टरों के साथ-साथ एमवायएच में काम करने वाला नर्सिंग स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ रहा है। बुधवार को फिर एक नर्स में कोरोना का संक्रमण पाया गया। बताया जा रहा है कि यह नर्स एमवायएच के सर्जिकल आईसीयू में पदस्थ है।