लखनऊ / कार सवार लड़कियों ने की पुलिस से बदसलूकी, दरोगा के ऊपर फेंके कागज

देश में लगे लॉकडाउन की वजह से लोगों की सड़कों पर आवाजाही बंद है लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे है और सड़कों पर घूम रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है। हाल ही में लखनऊ में गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के जियामऊ स्थित कैंसर अस्पताल के पास लगे बैरिकेडिंग से पहले पुलिस ने कार सवार तीन युवतियों को रोक लिया। दरअसल, इन युवतियों को पहले गोल्फ क्लब चौराहे पर रोका गया था लेकिन वह वहां से भाग निकलीं। जिसके बाद तत्काल वायरलेस सेट से मैसेज भेजा गया। पुलिस ने कैंसर अस्पताल के पास बनी बैरिकेडिंग पर उन्हें रोक लिया। वहां पुलिस ने कार के कागज मांगे तो कार चला रही युवती भड़क गई और दरोगा के ऊपर कागज फेंक दिया। इसके बाद वह चिल्लाने लगी। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।

कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने तत्काल पूरी जानकारी हासिल कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक कार में तीन युवतियां थीं। तीनों ने कैंट में अस्पताल में करीबी के भर्ती होने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने छोड़ दिया। पुलिस कमिश्नर का आदेश आते ही पुलिस हरकत में आई। कैंट के कमांड अस्पताल से जानकारी हासिल की गई। वहां से पता चला कि युवतियों का कोई भी रिश्तेदार या परिवारजन भर्ती नहीं है। देर शाम को रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी गई। आदेश आते ही एसआई राजेश की तहरीर पर तीनों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन व धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।