देश में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे में मिले 58,097 नए मरीज, 500 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

भारत में कोरोना विस्फोट हुआ है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामले 50 हजार से ज्यादा केस सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 58,097 नए मामले आए जबकि 15,389 मरीज रिकवर हुए। हालांकि इस दौरान 534 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में इस समय कुल 35,018,358 मामले सामने आ चुके हैं और अभी 2,14,004 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में भी तेजी देखने को मिली है। फिलहाल देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। बता दें 199 दिनों में सबसे ज्यादा नए मामले पाए गए हैं और 192 दिनों में पहली बार नए मामलों की संख्या 50 हजार के पार हुई है। वहीं 81 दिन में पहली बार 2 लाख से ऊपर एक्टिव केस हैं जो 85 दिनों में सबसे ज्यादा है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,88,647 सैंपल टेस्ट किए गए। इस तरह कल तक कुल 68,38,17,242 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,681 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 216 मरीज डिस्चार्ज भी हुए। हालांकि 2 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में 7,681 एक्टिव केस हैं। झारखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 402 मामले जमशेदपुर में आये और संक्रमण से होने वाली दोनों मौतें यहीं की हैं।उन्होंने बताया कि इसके अलावा बोकारो में 162, धनबाद में 161 और कोडरमा में 152 मामले आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस समय 7,681 उपचाराधीन मरीज हैं।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के राज्य में 992 नए मामले आए हैं और जीनोम सीक्वेंसिंग में 23 लोगों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जबकि इससे पहले सोमवार को कोविड के 572 मामले आए थे। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को नाइट कर्फ्यू की अवधि दो घंटे और बढ़ाने तथा स्कूलों को 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 15 जनवरी तक छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य में कल गुरुवार से कोरोना कर्फ्यू अब रात 10 से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को बताया कि कोरोना के करीब 5,500 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 8.5%दर्ज की गई, साथ ही कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाया गया है, उसे लॉकडाउन के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए। जैन ने पत्रकारों से कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए मुख्य तौर पर कोरोना वायरस का नया स्वरूप 'ओमिक्रॉन' जिम्मेदार है।

जैन ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 4,099 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 6.46% थी। वहीं, एक मरीज की मौत भी हुई थी। उन्होंने बताया कि मामले बढ़ गए हैं और मंगलवार को कोविड-19 के करीब 5,500 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 8.5% दर्ज की गई।

ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 680 नए मामले सामने आये जो पिछले तीन महीने से ज्यादा समय में सामने आए दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है। इनमें भुवनेश्वर के समीप एक अनुसंधान संस्थान के 31 छात्र भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के दैनिक मामलों की दर में 1.3% की वृद्धि देखी गई और इस दौरान सामने आए संक्रमितों में 119 बच्चे शामिल हैं।

महाराष्ट्र में मंगलवार को 18,466 लोग संक्रमित पाए गए। 4558 लोग ठीक हुए और 20 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 67.30 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 65.18 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.41 लाख लोगों की मौत हो गई। 66,308 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।