कोरोना वायरस / महाराष्ट्र में बिगड़े हालात, आज सामने आए 811 नए मामले, 22 की मौत

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार 268 हो गई है जबकि देश में 825 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 323 हो चुकी है। शनिवार को कोविड 19 के 811 नए मामले और 22 मौतें होने की सूचना मिली है। कुल संक्रमित मामलों की संख्या 7628 हो चुकी है।

इसके साथ ही गुजरात में शनिवार शाम तक कुल मामलों की संख्या 3071 हो चुकी है। मरने वालों की संख्या कुल 133 हो चुकी है।

ओडिशा में कुल मामलों की संख्या 94 हो चुकी है और अब तक 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है।

मध्य प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 1945 हो गई है। इसके साथ ही कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 99 हो चुकी है।

इनमें से इंदौर में 1085 मामले हैं और 57 लोगों की मौत हुई है।

दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में कुल मामलों की संख्या 1821 हो चुकी है। इनमें से 66 मामले आज सामने आए हैं।

पश्चिम बंगाल में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 423 बताई जा रही है।