कोरोना वायरस / न्यूयॉर्क में 4 बाघ, 3 शेर और 2 बिल्ली संक्रमित मिले

दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक एक लाख 85 हजार 166 लोगों की मौत हो चुकी है। 26 लाख 56 हजार 622 संक्रमित हैं, जबकि 7 लाख 29 हजार 823 ठीक हो चुके हैं। अमेरिका में एक दिन में 2341 जान गई है। यहां अब तक 47 हजार 676 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमण के मामले 8 लाख 48 हजार 994 हो गए हैं। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क में अब तक 20 हजार से ज्यादा जान जा चुकी है। यहां दो लाख 62 हजार संक्रमित हैं।

न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियां और ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में 4 बाघ और 3 शेर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कुछ हफ्ते पहले मलायन टाइगर भी संक्रमित पाया गया था। कोरोना संक्रमित बाघिन का नाम नादिया था। चिड़ियाघर के पशु रोग विशेषज्ञ पॉल कैले ने कहा था कि संभवत: किसी बाघ के कोरोना से संक्रमित होने का यह दुनिया का पहना मामला है। बताया गया था कि बाघिन को संक्रमण जू के ही एक कर्मचारी से हुआ। सीडीसी ने कहा कि संक्रमित बिल्लियां अलग-अलग परिवार से हैं। एक बिल्ली के जिस घर में रहती थी, वहां कोई भी संक्रमित नहीं था। माना जा रहा है कि संक्रमण परिवार के किसी ऐसे सदस्य से पहुंचा है जिसके लक्षण दिख नहीं रहे या फिर किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में आने से हुआ हो। वहीं दूसरी बिल्ली के मालिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।