कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस राज्य की सरकार ने डाले हथियार, कहा - 'अब भगवान ही हमें बचा सकते हैं'

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 68 हजार 876 हो गई है। 24 घंटे में संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 32 हजार 695 नए मरीज मिले हैं। मंगलवार को 29 हजार 917 मरीज और सोमवार को 28 हजार 178 केस सामने आए थे। एक दिन में 606 मरीजों की जान भी गई है। उधर, लगातार बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक सरकार के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने हथियार डाल दिए है। उन्होंने कहा कि सब कुछ भगवान के भरोसे छोड़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बयान दिया है कि सिर्फ भगवान ही हमें बचा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था, 'सिर्फ भगवान ही हमें बचा सकता है और हमें खुद ही अपना ख्याल रखना होगा। कोरोना के मामले दुनियाभर में बढ़ रहे हैं। वायरस गरीब और अमीर में कोई भेदभाव नहीं देखता। न ही धर्म, जाति देखता है। केस सौ फीसदी बढ़ना तय है।'

राज्य में लगातार फैलते हुए संक्रमण की वजह से हो रही आलोचना पर भी उन्होंने कहा कि इस वायरस को फैलने से रोकना किसी के हाथ में नहीं है। कर्नाटक में कोरोना के मामले 50 हजार तक पहुंच चुके हैं और अब 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक, गुजरात को पीछे छोड़कर देश का चौथा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य बन गया है। कर्नाटक में पिछले 4 दिनों से हर दिन रेकॉर्ड कोरोना मामले दर्ज हो रहे हैं। बता दे, कर्नाटक में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 3176 केस मिले। इसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हजार 253 पर पहुंच गई है। कर्नाटक में कोरोना से 928 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, 'आप इसे सरकार की उदासीनता कहिए, मंत्री की लापरवाही या कोऑर्डिनेशन की कमी को दोषी ठहराइए लेकिन अब इस पर काबू पाना किसी के हाथ में नहीं है।' स्वास्थ्य मंत्री के बयान से बीजेपी के अंदर भी खलबली मची हुई है। सूत्रों का कहना है कि वे हैरान है कि कहीं मंत्री अपने बयान के जरिए कोविड मैनेजमेंट की अपनी भूमिका में कहीं असहाय या निराशा तो नहीं व्यक्त कर रहे हैं।

इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद श्रीरामुलु ने कहा कि मंत्रियों या सरकार की आलोचना करना गलत है। उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। आखिर ऐसे समय में हमें कौन बचा जा सकता है? या तो भगवान या फिर लोग खुद सतर्क रहें।

उन्होंने कांग्रेस पर भी राजनीति करने का आरोप लगाया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'यह सही नहीं है और न ही इससे उन्हें मदद मिलेगी। यह बहुत ही मुश्किल समय है। मेरी कांग्रेस नेताओं से गुजारिश है कि इस मुद्दे पर बेकार की बातें न करें। इससे लोगों के बीच परेशानी होगी। अगर हमने कुछ गलत किया है, तो हम उसकी सजा भुगतने के लिए तैयार हैं।'

पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया था कि कर्नाटक में अगले 15-30 दिनों में संक्रमितों की संख्या दो गुनी हो सकती है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था, 'कर्नाटक में अगले 15 से 30 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुना हो सकते हैं और आने वाले दो महीने इस महामारी से निपटने को लेकर सरकार के लिए बड़ी चुनौती होंगे।'