टीका लगा चुके लोगों को भी बड़ी आसानी से अपना शिकार बना सकता है 'Omicron' वैरिएंट! WHO प्रमुख ने दी चेतावनी

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मरीज 24 नवंबर को मिला था। इसके बाद यह वैरिएंट बुधवार तक 57 देशों में पहुंच चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपने विकली रिपोर्ट में बताया कि करीब दो हफ्तों में ही नया स्ट्रेन 57 देशों तक पहुंच चुका है। अधिकतर केस उन लोगों में मिले हैं जो विदेशों से लौटे हैं। WHO का कहना है कि शुरुआती डेटा से पता चलता है कि ओमिक्रॉन पहले वायरस से संक्रमित हो चुके या टीका हासिल कर चुके लोगों को भी बड़ी आसानी से अपना शिकार बना सकता है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि नए वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति में हल्की बीमारी नजर आ रही है। WHO का कहना है कि इसे लेकर अभी और स्टडी की जरूरत है।

पत्रकारों से बातचीत में WHO प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेयसिस ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका से आ रहा डेटा बताता है कि ओमिक्रॉन वायरस से दोबारा संक्रमित होने का जोखिम ज्यादा है।'

उन्होंने कहा, 'कुछ सबूत मिले हैं, जिससे पता चलता है कि डेटल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन हल्की बीमारी का कारण बनता है।' उन्होंने देशों से ओमिक्रॉन के व्यवहार को समझने के लिए निगरानी बढ़ाने की अपील की है।

भले ही ओमिक्रॉन कम खतरनाक बीमारी का कारण बन रहा है, लेकिन टेडरोस ने वायरस की निगरानी कम करने के खिलाफ चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि किसी भी लापरवाही से अब जान जा सकती है।

WHO के इमरजेंसी डायरेक्टर माइकल रेयान ने बताया कि अब तक का डेटा बताता है कि वेरिएंट फैल रहा है और शायद यह डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा तेजी से फैल रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि इसे रोका नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा, 'भले ही नया वेरिएंट पिछले वेरिएंट्स से कम खतरनाक हो, लेकिन अगर यह तेजी से फैलता है, तो यह ज्यादा लोगों को बीमार कर सकता है, स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा सकती हैं और ‘ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है।'

WHO एक्सपर्ट्स ने टीकाकरण की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जैसा कुछ डेटा संकेत दे रहे हैं कि भले ही वैक्सीन ओमिक्रॉन के खिलाफ कम सुरक्षा दे, लेकिन यह फिर भी गंभीर बीमारी के खिलाफ बड़ी सुरक्षा देगा।

जर्मनी में एक दिन में 527 मरीजों की मौत

जर्मनी में कोरोना वायरस के चलते हालात एक बार फिर बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं। यहां एक दिन में 527 कोविड मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यह संख्या 12 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है। जर्मनी में कोरोना संक्रमण से अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पिछले 24 घंटे में 69,601 नए कोरोना मरीज मिले। बता दे, जर्मनी में अब तक 62.27 लाख से अधिक लोग कोविड से संक्रमित हुए हैं और 52.25 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या हुई दोगुनी

दक्षिण अफ्रीका मे मंगलवार को बीते दिन की तुलना में दोगुने मरीज अस्पताल में भर्ती हुए। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज के अनुसार, बीते 24 घंटे में 383 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती कराए गए, जबकि सोमवार को 175 संक्रमित भर्ती हुए थे। साउथ अफ्रीका में एक दिन में 13,147 नए केस मिले, जिनमें से 64% मामले गौतेंग से मिले हैं।