गुजरात पहुंचा नया कोरोना, ब्रिटेन से लौटे 4 लोगों में मिला नया स्ट्रेन

ब्रिटेन में दहशत मचाने वाला कोरोना का नया स्ट्रेन अब गुजरात पहुंच गया है। हाल ही में ब्रिटेन से आए 4 व्यक्तियों में यह स्ट्रेन पाया गया है। चारों मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 23 दिसंबर को UK से अहमदाबाद आए इन लोगों की एयरपोर्ट पर ही स्कैनिंग की गई थी। इनमें से 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और नए स्ट्रेन की जांच के लिए सैंपल पुणे भेजे गए थे। इनमें से 4 व्यक्तियों के सैंपल में नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। 5 की रिपोर्ट सामान्य है। 6 व्यक्तियों के सैंपल आने बाकी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोर कमेटी की मीटिंग कर रहे हैं। नए स्ट्रेन के भारत में फिलहाल 29 मामले हो गए हैं।

आपको बता दे, सरकार ने ब्रिटेन जाने-आने वाली उड़ानों पर रोक 7 जनवरी तक बढ़ा दी है। पहले 22 दिसंबर की आधी रात से 31 दिसंबर तक यह रोक लगाई गई थी। इसके अलावा सरकार ने सभी इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स पर लगा प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। ये आदेश विशेष फ्लाइट्स और कार्गो की उड़ानों पर नहीं लागू होगा।