राजस्थान का नया कोरोना हॉटस्पॉट बना भरतपुर, 24 घंटे में मिले 104 नए मरीज

राजस्थान में संक्रमण की स्थिति नियंत्रित नहीं हो पा रही है। राज्य का भरतपुर जिला अब कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां पिछले 24 घंटे में 104 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर और 471 तक पहुंच गया है। भरतपुर अब राजस्थान के सबसे ज्यादा संक्रमित 10 जिलों में सातवें नंबर पर पहुंच गया है। इनमें जयपुर 2 हजार 138, जोधपुर 1 हजार 685, उदयपुर 568, पाली 549, कोटा 501, नागौर 476 हैं।

शहर में सब्जी विक्रेता बड़े सुपर स्प्रेडर

माना जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में बाहर से लौटे प्रवासी श्रमिक और शहर में सब्जी विक्रेता बड़े सुपर स्प्रेडर निकले। कोरोना पॉजिटिव रोगियों की बढ़ती संख्या को लेकर जिला प्रशासन भी चिंतित है। यही वजह है कि पूरे भरतपुर शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस बार पहले लॉकडाउन से भी ज्यादा सख्ती बरती गई है।

बता दे, राजस्थान में गुरुवार को 68 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 16, जयपुर, जोधपुर और चूरू में 12-12, कोटा में 7, झुंझुनू में 5, बाड़मेर में 2, सवाई माधोपुर और नागौर में 1-1 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव की संख्या 9720 पहुंच गई।