अंतिम संस्कार में 10 लोग ही हो सकेंगे शामिल, क्रियाकर्म के लिए मिलेंगे सिर्फ दो घंटे

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश में 21 दिनों तक यानी 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। पीएम ने कहा कि ये लॉकडाउन आपको बचाने के लिए, आपके परिवार को बचाने के लिए लागू किया जा रहा है। इस दौरान घरों से निकलने पर पूरी पाबंदी लगाई जा रही है। पीएम ने कहा कि 21 दिन नहीं संभले तो कई परिवार तबाह हो जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण की साइकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है। घर में रहें, घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें। ऐसे में नैनीताल जिले में अंतिम संस्कार में भी ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी है।

अंतिम संस्कार में 10 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति रहेगी। इसके साथ ही आदेश भी दिए गए है कि कि अंतिम संस्कार जल्द से जल्द दो घंटे में पूरा करे। प्रशासन के आदेश के मुताबिक अंतिम संस्कार के लिए पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। खास बात ये है कि प्रशासन अंतिम संस्कार के लिए दो घंटे का वक्त दे रहा है। जिसमें केवल 10 ही लोग शामिल हो सकते हैं।