हैदराबाद / कोरोना वायरस से मौत के बाद एक साथ जलाए गए 50 शव, आपके रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

देशभर में कोरोना से अब तक 30 हजार ज्यादा मौतें हो चुकी है। 11 मार्च को देश में कोरोना से पहली मौत हुई थी। इसके 135 दिन के अंदर 30 हजार 645 लोगों ने जान गंवा दी। स्पेन को पीछे छोड़कर अब भारत दुनिया का 7वां देश हो गया है जहां सबसे ज्यादा जानें गई हैं। आंकड़ों को देखें तो भारत में हर 10 लाख की आबादी में 22 लोगों की जान जा रही है। कोरोना से मौत के बाद कई बार परिवार वाले शवों लेने के लिए भी नहीं आते हैं। ऐसे में मेडिकल स्टाफ स्थानीय प्रशासन की मदद से खुद इन शवों का अंतिम संस्कार कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हैदराबाद से आया है। जहां एक साथ करीब 50 शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। दो मिनट 15 सकेंड के इस वीडियो को देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

क्या है इस वायरल वीडियो में?

इस वीडियो को कांग्रेस के विधायक शिथाका ने ट्विटर पर शेयर किया है। यहां देखा जा सकता है कि एक साथ ढेर सारी चिताएं जल रही हैं। विधायक ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना की सरकार आंकड़े छुपा रही है। इस बीच तेलंगाना के चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉक्टर के रमेश रेड्डी ने कहा कि ट्रांसपोटेशन की कमी के चलते एक बार में 50 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार किया गया। साथ ही ये भी सफाई दी गई कि ये सारे शव एक दिन के नहीं थे। बल्कि पिछले दो दिनों में ये जमा हो गए थे।

बता दे, भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 13 लाख के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 48 हजार 446 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक एक दिन में संक्रमितों के मिलने का यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। वहीं, तेलंगाना की बात करे तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 232 नए मामले सामने आए हैं। अब मरीजों की कुल संख्या 50 हजार को पार कर गई है।