राजस्थान / गहलोत सरकार का आदेश, अगर रास्तें में पैदल चलते दिखे मजदूर तो SDM और SHO होंगे जिम्मेदार

राजस्थान मेंशुक्रवार को कोरोना वायरस के 213 नए मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में सबसे ज्यादा केस हैं। राज्य में कोरोना के कुल 4747 मामले हो गए हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 125 लोगों की मौत हो चुकी है। लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले राजस्थान में लगातार बढ़ रहे हैं। यह तो हम सभी जानते है कि लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उद्योग-धंधे बंद होने की वजह से उन्हें आजीविका और खाद्यान्न संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मजदूर अपने-अपने राज्यों की ओर लौटने के लिए बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं। ट्रेन और बसों के पर्याप्त संचालन न होने की वजह से फंसे मजदूर पैदल ही अपने राज्यों की यात्रा पर निकल पड़े हैं। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदेश दिया है कि राज्य की सड़कों पर कोई भी प्रवासी मजदूर पैदल नहीं चलना चाहिए। अगर पैदल चलते हुए दिखता है तो इलाके के एसडीएम और एसएचओ जिम्मेदार ठहराए जाएंगे।

सीएम अशोक गहलोत ने प्रवासी मजदूरों को बसों में बैठाकर शेल्टर होम तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर पर्याप्त साधन न होने की वजह से सड़कों पर भटक रहे हैं। ऐसे में जब तक उनकी व्यवस्था नहीं करा दी जाती, उन्हें शेल्टर होम में ही रहना होगा।

आपको बता दे, मजदूरों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग शामिल हैं। ऐसे में सीएम अशोक गहलोत ने आदेश दिए हैं कि मजदूर सड़कों पर न दिखें, उन्हें शेल्टर होम में रखा जाए। शेल्टर होम में भोजन और आराम की पूरी व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के साथ की गई है।

दरअसल, बीते दिनों अलवर और भीलवाड़ा में लॉकडाउन में फंसे मजदूरों का गुस्सा सड़क पर देखने को मिला था। राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में वेतन न मिलने से नाराज मजदूरों ने गुरुवार को फैक्ट्री गेट पर विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस ने लाठीचार्ज कर मजदूरों को हटाया था। तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। मजदूर फैक्ट्री मालिक के सैलरी न देने पर नाराज थे, बाद में फैक्ट्री मालिक को वेतन देने का निर्देश दिया। इसके अलावा लवाड़ा में भी मजदूरों ने वेतन के लिए प्रदर्शन किया था। भीलवाड़ा-चित्‍तौडगढ़ राजमार्ग पर स्थित एक फैक्ट्री के मजदूरों ने मार्च और अप्रैल की सैलरी को लेकर हंगामा किया था।