वायरल / सब्जी बेच रही महिला को रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, देखे वीडियो

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। यहां शनिवार तक संक्रमितों का आंकड़ा 3320 तक पहुंच गया है। वहीं, राज्य में अब तक 201 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पूरे राज्य में लॉकडाउन है, इसके बावजूद लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे। इसी कड़ी में मुंबई में कंटेनमेंट जोन घोषित हो चुके मानखुर्द इलाके में सब्जी बेचने वाली एक महिला ने कुछ पुलिसकर्मियों संग मारपीट की है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई महिला को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल महिला मानखुर्द पुलिस की गिरफ्त में है।

मुंबई पुलिस की ओर से बताया गया है कि महिला के कारण सड़क पर भीड़ जमा हो रही है। स्थानीय लोगों ने फोन कर इसकी जानकारी पुलिस स्टेशन को दी। जब उसे मना करने के लिए एक महिला पुलिसकर्मी गई तो वह उससे उलझ गई और फिर टीम के अन्य सदस्यों पर उसने हमला बोल दिया।' इस दौरान पुलिस ने महिला की डंडे से पिटाई भी की साथ ही उसका सब्जियों से भरा ठेला भी पलट दिया।