कोरोना संकट / EPFO खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, अब अगस्त तक PF रकम देगी सरकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना संकट की वजह से जूझ रहे निम्न आय वर्ग के कर्मचारियों को तीन महीने तक मिलने वाली PF राहत को बढ़ाकर 6 महीने तक के लिए कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार अब अगस्‍त तक कंपनी और कर्मचारियों की तरफ से 12% + 12% की रकम EPFO में जमा करेगी। इससे करीब 80 लाख कर्मचारियों और संस्थाओं को फायदा मिलेगा। बता दें कि मार्च, अप्रैल और मई में भी सरकार ने ही कंट्रीब्‍यूट किया था। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने तीन महीने तक 15,000 से कम सैलरी वाले कर्मचारियों के खाते में इंप्लाई और इंप्लायर का हिस्सा डाल चुकी है और अब आगे तीन महीने तक और यह राहत सरकार कर्मचारियों को देगी।

अब सरकार ने ऐलान किया है कि अगस्त तक ये राहत दी जाएगी। इससे 80 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 3.6 लाख से ज्यादा संस्थाओं को फायदा मिल रहा है।

लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें हैं। सरकार की इस ऐलान का फायदा सिर्फ उन्हीं कंपनियों को मिलेगा, जिनके पास 100 से कम कर्मचारी है और 90% कर्मचारी की सैलरी 15,000 रुपये से कम है। यानी 15,000 से ज्यादा तनख्वाह पाने वालों को इसका फायदा नहीं मिलेगा।

अब देखना है कि सरकार के इस कदम से 15 हजार रुपये तक कमाने वाले एक कर्मचारी को हर महीने कितनी बचत होगी। वैसे अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग तरीके से बेसिक सैलरी तय करती हैं।