मोदी सरकार के मंत्री ने कहा - लॉकडाउन खत्म करने पर अभी फैसला नहीं

कोरोना संकट (Coronavirus, Covid 19) के बीच सबके मन में सवाल है कि 14 अप्रैल के बाद क्या लॉकडाउन खत्म होगा? इस सवाल का जवाब अभी नहीं मिल पाया है। दरअसल, मोदी सरकार ने अभी लॉकडाउन को खत्म करने या बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। ये बात मोदी सरकार के मंत्री ने कही है। दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर कोरोना को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी, हरदीप पुरी, राम विलास पासवान, सुरेश गंगवार, पीयूष गोयल समेत कई मंत्री मौजूद हैं।

इस बैठक में देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के हालात की समीक्षा की गई। इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अभी लॉकडाउन पर कोई फैसला नहीं किया गया है। लॉकडाउन पर फैसला लेना अभी बहुत जल्दबाजी होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरी मानव जाति पर संकट है, चुनौतियों से भरा ये वातावरण देश की सेवा के लिए हमारे संस्कार, समर्पण और प्रतिबद्धता को लेकर अधिक सशक्त होने का मार्ग तय करता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से जंग में न हारना है और न ही थकना है। इस लंबी लड़ाई में जीतकर ही निकलना है। कोरोना संकट पर पीएम मोदी ने कहा कि दीयों के महाप्रकाश ने देश को लंबी लड़ाई के लिए तैयार किया, ना थकना है और ना ही हारना है, विजयी होकर निकलना है।