देश में 1 जून से चलेंगी 200 नॉन एसी ट्रेनें, गुरुवार सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू

कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे एक जून से रेल सेवा शुरू करने जा रहा है। रेलवे 200 नॉन एसी ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। रेलवे की ओर से बताई गई ये 200 नॉन एसी ट्रेन अपने तय टाइम टेबल के हिसाब से चलेंगी। इन 200 ट्रेनों में से प्रमुख ट्रेनें गोरखपुर से मुंबई जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, प्रयागराज एक्सप्रेस, कोणार्क एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, श्रम शक्ति एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस आदि हैं। रेलवे इन ट्रेनों की बुकिंग गुरुवार (21 मई) से शुरू करने जा रहा है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर गुरुवार सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू होगी। तत्काल या प्रीमियम तत्काल की सुविधा नहीं होगी। कंफर्म टिकट होने पर ही स्टेशन पर एंट्री मिलेगी।

रेलवे की ये विशेष सेवाएं मौजूदा श्रमिक और स्पेशल एसी ट्रेनों (30 ट्रेनों) के अतिरिक्त होंगी। ये ट्रेनें पूरी तरह से एसी और नॉन एसी की तरह आरक्षित होंगी। जनरल कोच में बैठने के लिए आरक्षित सीटें होंगी। ट्रेन में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा। किराया सामान्य होगा और जनरल (जीएस) कोच के लिए आरक्षित होने के नाते (2 एस) का किराया लिया जाएगा और सभी यात्रियों को सीट प्रदान की जाएगी।

रेलवे ने कहा कि इन 200 रेलगाड़ियों को चलाने से उन प्रवासियों को भी मदद मिलेगी जो किसी कारण श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों की सुविधा नहीं ले पा रहे हैं। रेलवे ने कहा कि इस बात की कोशिश की जाएगी कि वे (प्रवासी) जहां पर हैं वहीं पर नजदीक के रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ी में सवार हो सकें। रेलवे ने राज्य सरकारों से भी उन प्रवासी कामगारों की पहचान करने और उनकी स्थिति का पता लगाने को कहा है जो पैदल ही अपने गृह प्रदेशों के लिए निकल पड़े हैं ताकि नजदीकी जिला मुख्यालय में उनका पंजीकरण कराकर नजदीकी रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ियों के जरिये उन्हें आगे के सफर पर भेजा जा सके। राज्यों से इन यात्रियों की सूची भी रेलवे प्रशासन को मुहैया कराने को कहा गया है ताकि श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों से उन्हें आगे की यात्रा पर भेजा जा सके। बता दें कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश भर में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण देश में रेल सेवाओं पर रोक लगी हुई थी।