वडोदरा / मजदूरों को ले जाती बस में लगी आग, कूदकर बचाई लोगों ने जान

वडोदरा न्यू वीआईपी रोड से लगे खोडियार नगर के पास एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मजदूरों को ले जा रही एक सिटी बस में अचानक आग लग गई। इससे मजदूरों का सामान जल गया। इस दौरान बस से कूदने वाले 30 श्रमिक बच गए। घटना सोमवार दोपहर एक बजे की है। दरअसल, जब बस मजदूरों को लेकर तहसील कार्यालय जा रही थी, तब अचानक से बस के केबिन से धुआं निकलता दिखाई दिया। इससे ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को तुरंत रोक दीया। इधर मजदूर अपनी जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे। जिससे उनकी जान तो बच गई, हालाकि इस हादसे में मजदूरों का पूरा सामान जल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई। टीम ने बस में लगी आग पर काबू पाया। घटना सयाजीपुरा में वुडा के मकान के पास हुई। इस दुर्घटना के बाद सभी श्रमिक पैदल ही तहसील कार्यालय तक पहुंचे।

गुजरात / संक्रमित मां ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, एक पॉजिटिव और दूसरा निगेटिव

मेडिकल चेकअप के लिए जा रहे थे मजदूर

शहर के विभिन्न इलाकों से मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए बस और ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है। ऐसे में कई मजदूरों को सिटी बस के माध्यम से सोमवार को मेडिकल चेक अप के लिए तहसील कार्यालय ले जाया जा रहा था। वहां से उन्हें रेल्वे स्टेशन ले जाया जाता।