दिल्ली एयरपोर्ट / लॉकडाउन खुलने पर टर्मिनल 3 से शुरू होंगी उड़ानें, अल्ट्रावॉयलेट डिसइन्फेक्शन टनल से गुजरेगा लगेज

दिल्ली एयरपोर्ट पर लॉकडाउन खुलने के बाद टर्मिनल 3 से यात्रियों के लिए कमर्शियल उड़ानें शुरू की जाएंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए प्लान बनाया है, उसके मुताबिक इंडिगो (Indigo) और विस्तारा (Vistara) से उड़ान भरने वाले केवल गेट नंबर 1 और 2 से एंट्री कर सकेंगे। एयर एशिया (Air Asia) और एयर इंडिया (Air India) के यात्री गेट नंबर 3 और 4 का इस्तेमाल करेंगे। इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस के यात्री ए, बी और सी कतार में चेक-इन कर सकेंगे। यहां पर एयरलाइंस का स्टाफ ही यात्रियों को चेकइन में मदद करेगा। वहीं, एयर एशिया और एयर इंडिया के यात्री गेट नंबर 3 और 4 का इस्तेमाल करेंगे। इन यात्रियों को चेक-इन के लिए डी, ई और एफ कतार दी जाएगी।

दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि भीड़ से बचने के लिए विमान कंपनियों के लिए एंट्री गेट, सेल्फ चेक-इन मशीन और चेक-इन बे अलॉट कर दी जाएंगी यानी हर एयरलाइन के यात्री का एंट्री का गेट और चेक-इन बे अलग होंगी।

अधिकारी ने बताया कि किसी एक जगह पर भीड़ ना इकट्ठा हो इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक योजना बनाई है। इसके तहत एयरपोर्ट पर खाने-पीने की सभी शॉप्स को खुला रखा जाएगा। एयरपोर्ट पर आने वाले बैगेज को डिसइन्फेक्ट करने के लिए अल्ट्रावॉयलेट डिसइन्फेक्शन टनल का इस्तेमाल किया जाएगा।