सरकार का यू-टर्न / लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियां नहीं बेच पाएंगी गैर-जरूरी सामान

लॉकडाउन (Lockdown) पर 15-16 अप्रैल को जारी अपनी गाइडलाइन में गृह मंत्रालय ने शनिवार को एक संशोधन किया। इसमें कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियाें द्वारा गैर-जरूरी वस्तुओं की सप्लाई नहीं की जा सकेगी। इस पर प्रतिबंध जारी रहेगा। यानी इन कंपनियों से फिलहाल मोबाइल, टीवी, रेफ्रिजरेटर और रेडीमेड गारमेंट जैसे गैर जरूरी सामान नहीं खरीद सकेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार की सुबह ही इस बारे में समीक्षा की और संशोधित अधिसूचना जारी कर दी। इसके बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी इस बारे में सबको सूचित कर दिया कि 20 अप्रैल 2020 से ई-कॉमर्स कंपनियां गैर जरूरी वस्तुओं की बिक्री नहीं कर पाएंगी।

अब सरकार का आभार प्रकट करने के लिए बजाएंगे थाली

सरकार के इस फैसले के बाद देश के खुदरा व्यापारियों ने खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि आज शाम सात बजे देश के सभी खुदरा व्यापारी थाली, शंख आदि बजाएंगे लेकिन अब विरोध करने के लिए नहीं बल्कि सरकार का आभार प्रकट करने के लिए। दरअसल, ऑनलाइन कंपनियों को 20 अप्रैल से नॉन असेंशल सामानों की बिक्री का छूट दिए जाने के सरकार के फैसले के विरोध में खुदरा व्यापारियों ने पहले आज शाम सात बजे थाली, घंटी और शंख बजाने का फैसला किया था। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री वी के बंसल ने बताया कि ई-कॉमर्स साइटों के जरिये गैर जरूरी सामानों की बिक्री 3 मई तक रोक दी गई है। फेडरेशन ने इस लड़ाई को बेहतर तरीके से लड़ा और जीत हासिल की। अब देश के सभी खुदरा व्यापारी आज शाम सात बजे सरकार का आभार प्रकट करने एवं उनका अभिनंदन करने के लिए थाली, घंटी और शंख बजाएंगे।

उनका कहना है कि गर्मी के सीजन देखते हुए खुदरा कारोबारियों ने एयर कंडीशनर, कूलर, फ्रिज, पंखे, रेडीमेड गारमेंट्स, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामानों का पूरे सीजन के लिए स्टॉक खरीदकर अपने गोदाम में रख लिया है लेकिन लॉकडाउन के चलते उसे बेच नहीं पा रहे हैं। यदि ई-कॉमर्स कंपनियों ने लॉकडाउन के दौरान ये सब सामान बेच दिया तो फिर खुदरा व्यापारियों से कौन सामान खरीदेगा।

बता दे, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,071 हो गई है। रविवार को गुजरात में 228, राजस्थान और आंध्रप्रदेश में 44-44, पश्चिम बंगाल में 23, कर्नाटक में 4 और बिहार में 1 मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। देश में शनिवार को सबसे ज्यादा 1371 संक्रमित मिले। एक दिन में सबसे ज्यादा 426 मरीज ठीक भी हुए। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 15712 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इनमें से 12974 का इलाज चल रहा है, 2230 ठीक हो चुके हैं, जबकि 507 की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस (Covid-19) के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। हर उम्र के व्यक्ति को कोरोना वायरस अपना शिकार बना रहा है। दिल्ली में महज एक महीने की मासूम बच्ची की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में ये मामला सामने आया है। बीमार होने के कारण एक महीने की बच्ची को 14 अप्रैल को दिल्ली के कलावती सरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी जांच की गई तो 16 अप्रैल को बच्ची में कोरोना का संक्रमण पाया गया। हालांकि कोरोना वायरस के कारण अब इस मासूम की जान चली गई है।