राजस्थान लाॅकडाउन 4.0 / माॅल और सिनेमा हाॅल अभी भी रहेंगे बंद, हॉट स्पॉट इलाकों में नहीं मिलेगी छूट

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस लगातार सामने आ रहे हैं। रविवार सुबह 123 नए केस मिले। इनमें जयपुर में 37 (12 सेंट्रल जेल और 2 जिला जेल के कैदी संक्रमित), डूंगरपुर में 18, उदयपुर में 16, जोधपुर में 11, राजसमंद में 10, सीकर में 7, पाली में 6, बीकानेर में 5, कोटा और झुंझुनू में 2-2, जालौर, भीलवाड़ा, अजमेर, बाड़मेर, दौसा, प्रतापगढ़, नागौर, सवाई माधोपुर और करौली में 1-1 संक्रमित मिला। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5083 पहुंच गया। वहीं, जयपुर में 2 लोगों की मौत भी हो गई। राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 128 पहुंच गया।

आपको बता दे, सोमवार से देश में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में इस बार के लॉकडाउन में क्या बंद रहेगा क्या खुलेगा राज्य सरकार रविवार काे फैसला करेगी। माना जा रहा है कि राजस्थान में जयपुर, जाेधपुर, उदयपुर सहित प्रदेश में हाॅट स्पाट बने शहराें के कर्फ्यू वाले और कंटेनमेंट एरिया में सरकार किसी प्रकार की छूट नहीं देगी। ऑरेंज और ग्रीन जाेन वाले शहराें में माॅल, सिनेमा हाल काे छाेड़कर सभी बाजार खाेलने की अनुमति मिल सकती है।

लॉकडाउन 4.0 में राज्य सरकार खुद के स्तर पर ही रेड, ऑरेंज और ग्रीन जाेन काे नए सिरे से परिभाषित कर सकती है, जिससे आर्थिक गतिविधियाें काे शुरू करने में आसानी हाे सके। इसमें छूट देने के लिए सीएम अशाेक गहलाेत पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी काे पत्र भेज चुके हैं।

हालांकि राज्य सरकार अभी केंद्र सरकार के गाइड लाइन का इंतजार कर रही है। उधर, केंद्र सरकार चौथे चरण के लॉकडाउन में तीसरे के मुकाबले ज्यादा रियायतें दे सकती है। इनका ऐलान रविवार को किया जाएगा। चौथे चरण में घरेलू विमान सेवाएं, मेट्रो, बस और ऑटो रिक्शा को सीमित दायरे में छूट मिल सकती है।