महाराष्ट्र / कोरोना से 3 और पुलिसकर्मियों की हुई मौत, अब तक 85 की जा चुकी है जान

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में ठीक 120 दिन पहले 17 मार्च को कोरोना संक्रमण से पहली मौत हुई थी। अब राज्य में यह आंकड़ा 11 हजार के पार हो गया है। यहां औसतन हर दिन 93 लोगों ने दम तोड़ा है।

राज्य में कोरोना का कहर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि कोरोना की रोकने के लिए लगाए गए कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में तेजी से आते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें को कोरोना की चपेट में आने से 3 और पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद से अब तक महाराष्ट्र पुलिस के कुल 85 कर्मियों की मौत हो चुकी है।

अब तक 6400 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

इस बात की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 6 हजार 400 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों मे से 5 हजार 100 पुलिसकर्मी को उपचार के बाद अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। वहीं 150 अधिकारियों सहित 1 हजार 213 पुलिसकर्मियों का विभिन्न अस्पतालों में अभी भी उपचार चल रहा है।

बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना वायरस का असर तेजी से देखने को मिल रहा है। मुंबई पुलिस के सर्वाधिक तीन अधिकारियों सहित 48 पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद से पुलिसकर्मियों पर हमले की 313 घटनाएं और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की 54 घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि इन हमलों के संबंध में 879 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने धारा 188 के तहत 1,77,491 मामले दर्ज करके 30 हजार 452 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 91 हजार 805 वाहनों को जब्त किया गया है।

बता दे, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 8 हजार 641 नए केस बढ़े और 266 लोगों की मौत हो गई। अब राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1 लाख 14 हजार 648 हो गई है और मौत का आंकड़ा 11 हजार 194 हो गई है। अब तक राज्य में 1 लाख 58 हजार 140 लोग ठीक हो चुके हैं। मुंबई में सबसे ज्यादा 97 हजार 950 मामले हैं।