कोरोना वायरस : कैला देवी मंदिर के पट 31 मार्च तक बंद

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में सभी बड़े मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। सरकार का आदेश आने तक मंदिर बंद रहेंगे। राजस्थान में कैला देवी मंदिर (Kaila Devi Temple) के पट 31 मार्च तक आमजन को दर्शन के लिए बंद कर दिए गए हैं। इससे मंदिर प्रांगण सूना हो गया। श्रद्धालु मंदिर प्रांगण के बाहर ही प्रसादी चढ़ाकर धोक लगा वापस लौट रहे हैं। गौरतलब है कि 20 मार्च से उत्तर भारत का प्रसिद्ध कैला देवी लख्खी मेला शुरू होने जा रहा था लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के कारण राजस्थान सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 31 मार्च तक कैलादेवी नहीं आने की भी लोगों से अपील की जा रही है। जिसके चलते कैला देवी मंदिर प्रांगण सूना हो गया। राजस्थान के प्रसिद्ध कैलादेवी आस्थाधाम (Kaila Devi Temple) में 20 मार्च से होने वाला कैलामाता का चैत्र लक्खी मेला कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से एक साथ 50 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर लगाई गई रोक के चलते मेले को 31 मार्च तक के लिए जिला प्रशासन ने स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं मेला स्थगित होने के कारण स्थानीय व्यापारियों और कारोबारियों को आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है।

सिद्धिविनायक मंदिर

मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर को भी बंद कर दिया गया है। सिद्धिविनायक ट्रस्ट ने 16 मार्च की शाम 7 बजे से मंदिर को बंद करने का फैसला किया गया था। अगले फैसले तक मंदिर को बंद रखने का फैसला किया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के चलते सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगाने के लिए निर्देश दिया था।

कामाख्या देवी मंदिर

गुवाहाटी के प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को दिया जाने वाला भोग स्थगित कर दिया गया है। गुवाहाटी के नीलांचल पर्वत पर स्थित इस मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या भी 50% घटा दी गई है। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है। साथ ही श्रद्धालुओं को हैंड सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए परिसर में मेडिकल कैम्प की व्यवस्था की गई है।

दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर


वहीं, महाराष्ट्र में भगवान गणेश का एक और प्रसिद्ध दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। महाराष्ट्र में अब तक कुल 39 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।

महाकालेश्वर मंदिर

मध्य प्रदेश का उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर भी आज सुबह भस्म आरती के बाद कोरोना वायरस के डर से बंद कर दिया गया है।

वैष्णो देवी

उधर, जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी कर एनआरआई और विदेशी पर्यटकों की यात्रा पर 28 दिन के लिए रोक लगा दी है।