चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,835 हो गई है, जबकि इस संक्रमण के 79,251 मामले सामने आए हैं। यह वायरस चीन की सीमा को पार कर अन्य देशों में भी फैल रहा है। कोरोना वायरस ने दक्षिण कोरिया और जापान को भी अपने चपेट में ले लिया है। दक्षिण कोरिया में अभी तक कोरोना वायरस के 2000 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 13 लोगों को मौत की खबर है। जापान में भी कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक यहां करीब 190 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हैं। इस वायरस को सामने आए दो महीनों से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि यह वायरस किसकी वजह से फैला और न ही इसके सही उपचार का पता लगा है। लेकिन कई डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का मानना है कि यह वायरस नॉनवेज खाने की वजह से फैला है। जैसा ही हम सभी जानते है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन की वुहान शहर से हुई है जहां बड़ी मात्रा में जानवरों को खाया जाता है। ऐसे में अब कोरोना वायरस की वजह नॉनवेज बताया जा रहा है लोगों में इसका खौफ बैठ गया है। लोगों ने नॉनवेज से दूरी बना रखी है। हालाकि, सरकार और विशेषज्ञों की ओर से इस बारे में बार-बार स्पष्ट किया गया है कि कोरोना वायरस का संबंध किसी भी तरह से नॉनवेज खाने से नहीं है। हां, इसे सही तरीके से पकाने की सलाह जरूर दी जाती रही है। लोगों की इन्हीं चिंताओं के बीच तेलंगाना सरकार के एक मंत्री ने इस गफलत को दूर करने के लिए अनूठा तरीका ढूंढ़ निकाला।
तेलंगाना के मंत्री ने ढूंढा अनोखा तरीकाइसके लिए तेलंगाना सरकार में आईटी, इंडस्ट्रीज मंत्री केटी राम राव ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने अपने सहगियों के साथ सार्वजनिक रूप से चिकन खाकर लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया कि अगर इसे सही तरीके से साफ-सफाई के साथ और पकाकर खाया जाए तो इसमें कोई हर्ज नहीं है। केटीआर के ट्विटर हैंडल पर उस कार्यक्रम की तस्वीरें भी हैं, जिसमें वह सार्वजनिक तौर पर कई लोगों के साथ बड़े चाव से चिकन खाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को इस कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें लोगों ने चिकन का स्वाद लिया।
कोरोना वायरस की चपेट में अब कोरोना बीयरबता दे, कोरोना वायरस की मार मेक्सिको के बीयर ब्रांड कोरोना पर भी पड़ रही है, जिसकी खरीद में अचानक गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना बीयर का हालांकि कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं है, फिर भी एक जैसे नाम होने की वजह से लोगों में इसे लेकर खौफ बढ़ गया है और उन्होंने इसकी खरीद बंद कर दी है, जबकि इसकी गिनती दुनिया के सबसे लोकप्रिय बीयर ब्रांड्स में से एक के तौर पर होती है। कोरोना अमेरिका में प्रचलित टॉप थ्री बीयर ब्रांड्स में से एक है।
जाने कैसे लेता है कोरोना वायरस इंसान की जान?
कोरोना वायरस का खौंफ ले रहा जान, जानें लक्षण और बरतें ये सावधानियां
कोरोना वायरस का कहर जारी, बचाव के लिए अपने आहार में शामिल करें ये चीजें
कोरोना वायरस का कोहराम जारी, जानें कैसे करें इसका खात्मा