कोरोना वायरस की बीमारी डायबिटीज भी दे सकती है : ICMR

कोरोना वायरस आपको डायबिटीज की बीमारी भी दे सकता है. ऐसा कहना है ICMR का। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ICMR के प्रमुख डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से आपको डायबिटीज भी हो सकती है क्योंकि इससे आपका शुगर लेवल बढ़ता है। ऐसे में अगर आपको कोरोना संक्रमण से पहले डायबिटीज की बीमारी नहीं थी तो यह इलाज के दौरान या बाद में हो सकती है. देश भर में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के पीछे यह भी एक वजह हो सकती है।

दरअसल, कोरोना संक्रमित के इलाज में रेमडेसिविर जैसे स्टेरॉयड्स की मदद ली जाती है। ये स्टेरॉयड्स कोरोना का वायरल लोड कम करने में मदद करते हैं। लेकिन, यह कोरोना वायरस का इलाज नहीं हैं।

गुरुवार को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रेमडेसिविर को कोरोना के इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाली दवाओं की लिस्ट से हटा दिया क्योंकि रेमडेसिविर से फायदे कम और साइड इफेक्ट ज्यादा सामने आ रहे है। ऐसी ही दवाओं के बेतहाशा इस्तेमाल की वजह से कोरोना मरीजों में शुगर या डायबिटीज की समस्या हो जाती है।

पहले से कोरोना वायरस से लड़ रहे मरीज के शरीर में ब्लड शूगर लेवल बढ़ने से इम्युनिटी या रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसी हालत में फंगल इंफेक्शन का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। जिसकी वजह से ब्लैक या व्हाइट फंगस होता है।

म्यूकर माइकोसिस का बढ़ता प्रकोप

आपको बता दे, देश में म्यूकर माइकोसिस (Mucormycosis) यानी ब्लैक फंगस (Black Fungus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अहम निर्देश देते हुए कहा था कि ब्लैक फंगस को महामारी कानून के तहत अधिसूचित करें और सभी मामले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को रिपोर्ट करें।

अब तक देश भर में म्यूकर माइकोसिस के करीब 5500 मरीज सामने आ चुके है वहीं, 126 मौतें भी हो चुकी है। अब तक 7 राज्यों ने इस संक्रमण को महामारी घोषित कर दिया है। मौतों के लिहाज से महाराष्ट्र (Maharashtra) टॉप पर बना हुआ है। यहां, अब तक 90 लोगों की ब्लैक फंगस से मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक ब्लैक फंगस के 1500 मरीज मिल चुके है।

इसके अलावा हरियाणा में यह आंकड़ा 14 और उत्तर प्रदेश में 8 पर है। सभी 8 मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में ही हुई।

हाल ही में बिहार के पटना में ब्लैक के बाद अब व्हाइट फंगस के मरीज भी मिले हैं। व्हाइट फंगस ब्लैक के मुकाबले ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है।

ब्लैक फंगस से झारखंड में 4, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 2-2 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसके अलावा बिहार, असम, ओडिशा और गोवा में 1-1 मौत हुई। फिलहाल कुछ राज्यों ने अभी तक म्यूकरमाइकोसिस के मामलों और मौतों पर आंकड़े नहीं जुटाए हैं।