कोरोना का डर / बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा- गुजरात से आने वाली ट्रेनों को हमारे यहां मत भेजो

देश में ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां कोरोना से संक्रमित मरीज नहीं मिल रहे है। हालाकि, कुछ राज्यों में मरीजों के मिलने की संख्या बहुत ज्यादा है। इनमें गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं। ऐसे में गुजरात में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की वजह से पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की राज्य सरकारें चिंतित है। इसके पीछे का कारण है कि यहां के दो प्रमुख शहरों अहमदाबाद और सूरत में बड़ी तादाद में इन राज्यों के मजदूर काम करते हैं। इन राज्यों को डर है कि कहीं इन मजदूरों से संक्रमण यहां तक ना आ जाए।

दरअसल, सरकार द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन और कुछ स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अनुमति के बाद से बड़ी तादाद में मजदूर अहमदाबाद और सूरत छोड़कर इन राज्यों में पहुंचे हैं। इससे, इन राज्यों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने बकायदा रेलवे को पत्र लिखकर इन शहरों से आने वाली ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी (आवृत्ति) घटाने की मांग की थी। राज्य सचिव ने रेलवे बोर्ड और पश्चिम मंडल को पत्र लिखकर कहा था कि गुजरात और महाराष्ट्र में रोजाना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

पत्र में कहा गया कि मुंबई से हावड़ा के लिए एक नियमित ट्रेन है। वहीं, अहमदाबाद से वाया सूरत होकर हावड़ा के लिए नियमित ट्रेन है। इस तरह बड़ी संख्या में लोग इन ट्रेनों के माध्यम से राज्य में प्रवेश कर रहे हैं। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, इसलिए ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी को कम किया जाए।

रेलवे ने राज्य सरकार की इस मांग को स्वीकार करते हुए अहमदाबाद-हावड़ा मेल को रोजाना की बजाय अब साप्ताहिक कर दिया है। हालांकि, इसकी शुरुआत किस तारीख से होगी, यह नहीं बताया गया है। यह ट्रेन अहमदाबाद से रात 12:15 बजे चलकर सूरत तड़के सवा चार बजे पहुंचती है और दूसरे दिन दोपहर डेढ़ बजे हावड़ा पहुंचती है। हावड़ा से रात 11:55 बजे चलकर दूसरे दिन सूरत सुबह 9 बजे और उसी दिन दोपहर 1:30 बजे अहमदाबाद पहुंचती है। यह अहमदबाद से सूरत होकर छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और ओडिशा के राउरकेला, झारसुगुड़ा होकर बंगाल पहुंचती है।

बता दें कि, यही ट्रेन छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के लिए भी नियमित थी। एक जून से देशभर में 230 नियमित ट्रेन स्पेशल बनाकर चलाई जा रही हैं।

गुजरात (Gujarat) में कोरोना संक्रमण का कहर थम नहीं रहा है। राज्य में कोविड-19 (Covid-19) के एक दिन में सर्वाधिक 712 नए मामले सामने आए। जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 35 हजार 398 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने बताया कि वायरस से 21 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1 हजार 927 हो गई। राज्य में पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 700 से अधिक नये मामले सामने आये हैं। अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 165 नये मामले सामने आये हैं। जिसके साथ ही शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21 हजार 659 हो गई है, स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग ने एक बयान जारी कर बताया कि सामने आये नये मामलों में से 201 सूरत शहर से है जबकि बाकि मामले जिले के अन्य हिस्सों से हैं। इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में वायरस के संक्रमण के कारण 9 लोगों की मौत हो गयी है जिससे अहमदाबाद में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1 हजार 477 हो गई है। विभाग के अनुसार जिले में 131 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। जबकि अब तक 4 लाख 4 हजार 354 टेस्ट किए जा चुके हैं।