उत्तराखंड : 11.29 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ मिले 2951 नए मामले, तीन मरीजों की हुई मौत

उत्तराखंड में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा हैं जहां लगातार संक्रमित मिल रहे है। आज फिर संक्रमण दर बढ़ते हुए 2951 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में संक्रमण दर 11.29 प्रतिशत हो गई है और तीन मरीजों की मौत हुई है। जबकि प्रदेश में आज 1335 संक्रमित ठीक हुए हैं। रिकवरी दर 93.70 प्रतिशत दर्ज की गई। देहरादून जिले में सबसे अधिक 1361 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 85, बागेश्वर में 34, चमोली में 27, चंपावत में 119, हरिद्वार में 379, नैनीताल में 424, पौड़ी में 131, पिथौरागढ़ में 70, रुद्रप्रयाग में 09, टिहरी में 63, ऊधमसिंह नगर में 217 और उत्तरकाशी में 01 नया मामला आया है। प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या 7433 हो गई है। 8018 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 357219 हो गई है। राज्य में कुल 334700 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

हरिद्वार: तीन माह बाद अस्पतालों में भर्ती होने लगे मरीज

तीन महीने बाद अस्पतालों में भी कोरोना का उपचार कराने वाले मरीज भर्ती होने लगे हैं। मेला अस्पताल और कोविड केयर सेंटरों में कुल 74 मरीजों का उपचार चल रहा है। जनवरी का नया साल शुरू होते ही कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल आना शुरू हो गया था। अब आए दिन दो सौ से तीन मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद कोरोना से गंभीर मरीज भी सामने आने लगे हैं। अधिकृत अस्पतालों में 10, अधिकृत कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में 15 और कोविड केयर सेंटरों में भी 49 मरीज भर्ती हो चुके हैं।