कोरोना संक्रमण का शिकार हुए पाकिस्तान के पूर्व पीएम अब्बासी; अब तक कई नेता हुए संक्रमित

पाकिस्तान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया। रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 1 हजार 173 है। कोरोना से अब तक 2032 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान 16वां देश बन गया है, जहां मरीजों का आंकड़ा 1 लाख से अधिक है। वहीं, पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री व पीएमएल-एन नेता शाहिद खकान अब्बासी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके परिवार के सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री रविवार को संक्रमित हो गए थे और उनकी रिपोर्ट सोमवार को आई है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल वह अपने घर पर ही आइसोलेशन में हैं। अब्बासी अगस्त 2017 से मई 2018 के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे।

बता दे, पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद को भी कोरोना के अपनी गिरफ्त में ले लिया है। रेलवे मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि शेख राशिद अहमद की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है हालाकि, उनमे कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शेख राशिद अहमद दो हफ्ते तक सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे।

कई नेता हुए संक्रमित

पाकिस्तान के नेताओं में इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री शहरयार अफरीदी, पीएमएल-एन सांसद मियां नावेद अली और पीपीपी नेता शरजील मेमन भी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पाक पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेशनल असेंबील में चीफ व्हिप आमिर डोगर भी कोरोना पॉजिटिव हैं।
इससे पहले भी कई पाकिस्तानी नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। एएनपी के गुलाम अहमद बिलोर, सिंध के गर्वनर इमरान इस्माइल, सिंध के शिक्षा मंत्री सईद गिलानी, नेशनल अंसेबली स्पीकर असद कैसर और पंजाब असेंबली के डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजारी भी संक्रमित हो गए थे। इसके बाद इन्हें खुद को आइसोलेशन करना पड़ा। हालांकि ये सभी नेता अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

पाकिस्तान में कोरोनो वायरस के कारण एक प्रांतीय मंत्री सहित चार सांसदों की मौत हो गई है। इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत ने पूरे प्रांत के सार्वजनिक अस्पतालों में मास्क अनिवार्य कर दिया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि किसी भी व्यक्ति को बिना फेस मास्क सरकारी अस्पताल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। पाकिस्तानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि कोरोना पॉजिटिव मिले 33 हजार 465 लोग ठीक हो चुके हैं। पाकिस्तान के पंजाब में अब तक 37 हजार 90, सिंध में 38 हजार 108, खैबर-पख्तूनख्वा में 13 हजार 487, बलूचिस्तान में 6 हजार 221, इस्लामाबाद में 4 हजार 979, गिलगित-बाल्टिस्तान में 927 और पीओके में 361 मामले सामने आए हैं।