UP में 40, राजस्थान में 11 नए मामले, भारत में मौत का आंकड़ा 300 के पार

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दुनियाभर में जारी है। भारत (Coronavirus in India) में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,000 पार कर चुकी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी 300 पार चुका है। रविवार को मुंबई में कोरोना के 152 मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं दिल्ली में 24 घंटे 85 नए मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हो गई।

राजस्थान में 11 नए मामले


राजस्थान कोरोना का गढ़ बन गया है। यहां रोजाना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 10 केस तो अकेले भरतपुर के हैं। इसके अलावा एक केस बंसवाड़ा का है। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 815 हो गई है। राजस्थान का जयपुर जिला कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां 341 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। हालांकि, गनीमत की बात है कि जयपुर के रामगंज में कोरोना संक्रमण की शुरुआत करने वाला शख्स की रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई है।

रविवार को यहां 104 नए मामले सामने आए है। इनमें से जयपुर में 35, बांसवाड़ा में 15, टोंक में 11, बीकानेर, और जोधपुर में 8-8, कोटा में 7, नागौर में 5, हनुमानगढ़ में 2, जबकि चूरू, जैसलमेर और सीकर 1-1 मरीज मिले हैं। 2 मरीज राज्य से बाहर के हैं। राज्य में शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 139 नए लोग पॉजिटिव मिले थे। इनमें से जयपुर में 80 रिपोर्ट पॉजिटिव थीं।

आगरा में 40 नए मामले

आगरा में सोमवार सुबह 36 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। डीएम प्रभु एन सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से 14 संक्रमित फतेहपुर सीकरी के गाइड के परिवार के हैं। वहीं बाकी लोग पारस अस्पताल और डॉ प्रमोद मित्तल के नर्सिंग होम से संक्रमित हुए हैं। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 140 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कल 740 सैंपल का टेस्ट किया गया था, जिसमें से 40 पॉजिटिव आए हैं।

धारावी में कोरोना के 4 नए पॉजिटिव केस

मुंबई के धारावी में कोरोना के 4 नए पॉजिटिव केस मिले हैं और एक मौत रिपोर्ट की गई है। इसी के साथ धारावी में कुल मामलों की संख्या 47 हो गई है और मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5 हो गया है।