दिल्ली / LG ऑफिस पहुंचा कोरोना, चार लोगों को किया संक्रमित, सभी कर्मचारियों का होगा टेस्ट

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना अब उपराज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर तक पहुंच गया है। यहां, शुक्रवार को चार कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं। यहां दफ्तर में काम करने वाले चार स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमें से तीन क्लर्क से जुड़ा काम करते हैं और एक व्यक्ति सफाईकर्मी है। इसके बाद अब LG दफ्तर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाएगा।

बता दें कि उपराज्यपाल का दफ्तर दिल्ली सचिवालय का हिस्सा नहीं है, लेकिन सचिवालय से जुड़े एक बंगले का हिस्सा है। इसके अलावा दिल्ली मेयर हाउस में सिक्योरिटी गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद नार्थ एमसीडी मेयर अवतार सिंह समेत 21 कर्मचारी होम क्ववारनटीन किए गए हैं। सभी की रिपोर्ट कलतक आने का आसार हैं।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1106 नए केस दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में अब कोरोना के कुल केस की संख्या 17 हजार के पार चली गई है। वहीं, दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या भी 400 के करीब पहुंच गई है। दिल्ली में लॉकडाउन 4 में मिली छूट के बाद लगातार कोरोना केस में उछाल आया है। पिछले करीब एक हफ्ते में पांच हजार के आसपास केस सामने आ चुके हैं, जो चिंता बढ़ाने वाले हैं। हालांकि, दिल्ली सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली में मरीज बढ़ रहे हैं, लेकिन यहां मरीज ठीक भी हो रहे हैं। करीब 50% लोग ठीक हो रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये देखा जा रहा है कि 80% लोग घर पर रहकर ही ठीक हो रहे हैं, ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। डिप्टी सीएम बोले कि अगर खांसी, बुखार है और कोरोना का लक्षण नहीं है, तो अस्पताल आने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही एक अलग कमरे में रह सकते हैं और ध्यान रख सकते हैं। कोरोना की महामारी छुआछूत की बीमारी नहीं है, कोरोना छूने से नहीं होता है।

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि दिल्ली में अबतक 17,386 मामले सामने आ चुके हैं, पिछले एक दिन में 1,106 नए केस सामने आए हैं। पिछले चौबीस घंटे में 13 लोगों की मौत हुई है, इसके अलावा 69 पुरानी मौतें दर्ज की गई हैं।