लापरवाही / गुड़गांव में गर्भवती महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में नहीं कराया एडमिट

गुड़गांव से स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक गर्भवती महिला के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद उसको अस्पताल में एडमिट नहीं कराया। बल्कि उसको मकान में ही होम क्वारेंटाइन कर दिया है। इस महिला के साथ उसके पति, सास व ससुर भी रह रहे हैं। इतना ही नहीं जिस बिल्डिंग में महिला किराए पर रहती है उसके 500 और लोग भी किराए पर रह रहे हैं।

महिला की कोरोना रिपोर्ट दो दिन पहले पॉजिटिव आई थी लेकिन अब तक उसको अस्पताल में एडमिट नहीं किया गया है। ऐसे में बिल्डिंग में रहने वाले लोग भी सहमे हुए हैं। इसको लेकर आसपास के लोगों ने ट्वीट कर महिला को एडमिट करने की मांग की थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट पर रिप्लाई कर उसे होम क्वारेंटाइन में रखने की बात कही।

आपको बता दे, गुड़गांव में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है। यहां मंगलवार को नौ नए केस सामने आए इसके साथ ही मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 220 तक पहुंच गई। वहीं, सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि मई महीने के 19 दिन में ही गुड़गांव में 163 केस मिल चुके हैं। जबकि 30 अप्रैल गुड़गांव में 57 केस थे। हालाकि, अच्छी बात यह है कि यहां पेशेंट के ठीक होने का रेसियो अच्छा है। यहां 220 पेशेंट में से अब तक 118 पेशेंट ठीक हो चुके हैं।