कोरोना के खिलाफ जंग : सूरत के ट्रांसजेंडर जरूरतमंदों को बांट रहे फूड किट

कोरोना वायरस (Coronavirus)के खिलाफ जंग में हर कोई अपना-अपना योगदान दे रहा हैं। गुजरात (Gujarat) के सूरत में ट्रांसजेंडर समुदाय कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी सेवा दे रहा है। इस समुदाय में 150 सदस्य है। ये 21 दिनों के लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों में चावल, आटा, तेल, चाय पत्ती, चीनी आदि अन्य जरूरी सामान वितरित कर रहे हैं

समूह की एक सदस्य निशा का कहना है कि हमने 200 किट के साथ शुरुआत की थी, लेकिन अब यह लगभग 1500 हो गई है। हम वितरण के लिए इसे खुद तैयार करते हैं। हम नवरात्रि के जश्न के लिए एक साथ आते थे, लेकिन COVID19 के कारण इसे इस साल रद्द कर दिया गया। इसलिए उसके बजाय हमने ऐसा करने के बारे में सोचा। सूरत के अलावा ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने गोधरा में भी जरूरतमंदों के बीच राशन पैकेट, भोजन और नकदी वितरित की।

बता दे, भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। यहां 1347 मामले सामने आ चुके है जिनमे से 1165 अभी सक्रीय है जबकि 44 लोगों की इस वायरस से जान जा चुकी है वहीं 138 लोग इस वायरस से निजात पा चुके है। कोरोना देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल से सामने आ रहे है। इसके अलावा भारत में 21 दिन के लॉकडाउन का आज सातवां दिन है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ही 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई।