कोरोना / दिल्ली से सामने आई अच्छी खबर, 80% से ज्यादा हुई रिकवरी रेट

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 9 लाख के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,150 मरीज मिले वहीं, 540 लोगों की मौत भी हुई है। एक तरफ जहां देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है वहीं, अगर राजधानी दिल्ली की बाते करे तो यहां रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रही है। यहां 80% से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो रहे है। दिल्ली में भी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1246 नए केस सामने आए हैं। वहीं 40 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,740 हो गई है। जबकि अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 3411 हो गई है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है।

प्रदेश में अब तक 91,312 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट रिकॉर्ड 80.28% है। पिछले 24 घंटे में यहां 1344 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 19,017 है। इनमें से 11,170 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।