दिल्ली पुलिस ने कायम की नई मिसाल, गर्भवती महिला के लिए बनी फरिश्ता

दिल्ली में लॉकडाउन में दिल्ली पुलिस ने एक गर्भवती महिला को सुरक्षित और समय से अस्पताल पहुंचाकर एक नई मिसाल कायम की। नवजात के पिता ने बताया कि मैंने 108,102,1031 पर फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया फिर मैंने दिल्ली महिला पुलिस को फोन मिलाया और थोड़ी ही देर में उन्होंने गाड़ी भेज दी। नवजात बच्ची की मां ने कहा कि कोरोना वायरस फैला हुआ है और दिल्ली पुलिस हमारे लिए फरिश्ता बनकर आई है हम तहे दिल से उनका शुक्रियादा करना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस का काम बहुत अच्छा है अगर कोई बोलता है कि वो मदद नहीं कर रहे हैं तो ये गलत हैं।

आपको बता दे, दिल्ली में आज 58 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यहां कुल मामलों की कुल संख्या बढ़कर 503 हो गई है, जिसमें से 320 लोगों तब्लीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इसमें से 61 लोगों का विदेश यात्रा का इतिहास है। 18 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम आज निजामुद्दीन स्थित मरकज के अंदर दाखिल हुई। इस दौरान फोरेंसिक टीम भी मौजूद रही। दोनों टीमों ने यहां से कई सबूत जुटाए और दस्तावेज जब्त किए। एफआईआर दर्ज होने के बाद पहली बार क्राइम ब्रांच की टीम मरकज के अंदर दाखिल हुई और पड़ताल की। इस दौरान दोनों टीमें PPE किट में थीं।