दिल्ली सरकार ने कोरोना नेगेटिव जमातियों को क्वारनटीन सेंटर छोड़ने का दिया आदेश

दिल्ली सरकार ने तबलीगी जमात से जुड़े जो लोग कोरोना नेगेटिव आ रहे है उन्हें क्वारनटीन सेंटर से छोड़ने के आदेश जारी किए हैं। इस बाबत डिविजनल कमिश्नर ने दिल्ली के सभी डिप्टी कमिश्नर को लेटर जारी कर दिया है। जिसमें लिखा है कि प्रोटोकॉल या केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के हिसाब से सभी ठीक हुए जमातिओं को छोड़ा जाए और दूसरे राज्यों के जमातियों को उनके घर भेजने का इंतजाम किया जाए। साथ ही अधिकारियों को ये भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि इस बात का पूरा ध्यान रखे की ये लोग अपने घरों के अलावा कहीं और न जाएं। इनमें से जितने भी लोग दिल्ली के हैं, उनको क्वारनटीन सेंटर से यात्रा के लिए पास जारी किया जाए। आपको बता दे, राजधानी में तबलीगी जमात के कुल 2446 सदस्य क्वारनटीन सेंटर में रह रहे हैं।

कोरोना वायरस / तबलीगी जमात न होता तो लॉकडाउन बढ़ाने की जरूरत नहीं होती : नकवी

जारी आदेश के मुताबिक, डीएम इन लोगों को बसों के जरिए भी इनके राज्यों में भेजने के विकल्प की संभावना देख सकते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और दिशा-निर्देशों का ध्यान रखा जाए।

इसके साथ ही लेटर में यह भी लिखा है कि 2446 जमातियों में 567 ऐसे जमाती है जो विदेशी हैं। इनमें से जो भी कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं और दिल्ली के क्वारनटीन सेंटर में रह रहे हैं, उनको केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा जाए।