राजस्थान / राज्य में 400 से ज्यादा लोगों की हुई कोरोना से मौत, आज मिले 121 नए मरीज; कुल संक्रमित आंकड़ा पहुंचा 17392

राजस्थान में सोमवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल मौतों की गिनती 402 पर पहुंच गई है। वहीं आज 121 कोरोना मरीज सामने आए। इनमें भरतपुर में 18, कोटा में 16, बाड़मेर में 14, जयपुर में 13, नागौर में 12, सिरोही में 11, उदयपुर में 10, बीकानेर में 9, झुंझुनू, पाली और राजसमंद में 3-3, अजमेर और चूरू में 2-2, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, जैसलमेर और दूसरे राज्य से आया 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिला। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार 392 पहुंच गया। आज जोधपुर में 2 और कोटा में 1 की मौत हुई।

वहीं, राज्य में बढ़ते संक्रमण के बीच आज सोमवार से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं क्लास के शेष पेपर शुरू हो गए। शेष रहे दोनों पेपरों में प्रत्येक में 11।86 लाख स्टूडेंट्स बैठ रहे हैं। सोमवार को पहले दिन सामाजिक विज्ञान का पेपर हुआ। उसके बाद मंगलवार को गणित का पेपर होगा। परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे रखा गया। वहीं, परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। पहले दिन धौलपुर जिले में बसई नवाब के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल प्रशासन की लापरवाही सामने आई। यहां सोशल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं।

उधर जोधपुर में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी गड़बड़ सामने आई है। यहां, कोरोना से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन रिकॉर्ड में सिर्फ 41 ही बताई जा रही है। रविवार को हुई दो मौतों का भी लिस्ट में नाम नहीं है। वहीं, रविवार को 19 मरीज डिस्चार्ज किए गए लेकिन रिकॉर्ड में 59 बताए गए।

राजस्थान में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3 हजार 274 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2 हजार 731 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1 हजार 558, पाली में 1 हजार 84, उदयपुर में 695, कोटा में 656, नागौर में 630, डूंगरपुर में 431, अजमेर में 503, झालावाड़ में 375, सीकर में 512, चित्तौड़गढ़ में 211, सिरोही में 471, टोंक में 200, जालौर में 282, भीलवाड़ा में 250, राजसमंद में 237, झुंझुनूं में 359, चूरू में 305, बीकानेर में 298, जैसलमेर में 123 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 99, बाड़मेर में 302, मरीज मिले।

उधर, धौलपुर में 606, अलवर में 503, दौसा में 134, बारां में 65, सवाई माधोपुर में 95, करौली में 96, हनुमानगढ़ में 63, प्रतापगढ़ में 16, श्रीगंगानगर में 53, बूंदी में 14 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 109 लोग पॉजिटिव मिले।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 402 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 157 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 45, भरतपुर में 34, कोटा में 23, अजमेर में 17, नागौर में 12, बीकानेर में 13, पाली में 9, अलवर, सवाई माधोपुर, सीकर और चित्तौड़गढ़ में 6, भीलवाड़ा और सिरोही में 5-5, धौलपुर, करौली और बारां में 4-4, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, झुंझुनू, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में एक-एक की मौत हो चुकी है। दूसरे राज्य से आए 26 व्यक्ति की भी मौत हुई है।