भारत में 170 हुई मरीजों की संख्या,आंध्र में मिला दूसरा पॉजिटिव केस

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 170 हो गई है। इसमें तीन लोगों की मौत और 16 सही होकर घर जा चुके हैं। यानी अभी एक्टिव केस 151 हैं। कोरोना से महाराष्ट्र में पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 45 हो गया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 2, दिल्ली में 10, हरियाणा में 17, कर्नाटक में 14 ,केरल में 27, पंजाब में 2, राजस्थान में 7, तमिलनाडु में 1, तेलंगाना में 13, जम्मू-कश्मीर में 4, लद्दाख में 8, उत्तर प्रदेश में 17, उत्तराखंड में 1, ओडिशा में एक और पश्चिम बंगाल में एक केस सामने आए हैं। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव केस आया है। प्रकाशम जिले में एक मरीज कोरोना से संक्रमित पाया गया। इससे पहले नेल्लोर जिले में एक संक्रमित शख्स मिला है।

5 लाख रेस्टोरेंट्स रहेंगे बंद

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए एक तरफ जहां सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है, वहीं निजी संगठन भी इन प्रयासों का समर्थन कर रहे हैं। रेस्टोरेंट्स का प्रतिनिधित्व करने वाली नेशनल रेस्टोरेंट्स एसोशिएशन ऑफ इंडिया ने 18 मार्च से लेकर 31 मार्च तक देशभर के करीब 5 लाख रेस्टोरेंट्स को बंद रखने का निर्देश दिया है।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन बुधवार देर रात को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर सारी चेकिंग का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हम इस बात का ध्यान रखें कि वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से स्थिति को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है।

बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह COVID-19 से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे।