कोरोना का डर : यूपी के 11 जिलों में 31 मार्च तक मॉल, सिनेमा बंद

कोरोना वायरस भारत में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 112 पहुंच चुका है। जिसमें से 13 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 2 की मौत हो चुकी है। देश के 13 राज्यों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना वायरस को लेकर सतर्क हैं। कई जगहों पर कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए धारा 144 लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है कि आगरा, नोएडा गाजियाबाद, लखनऊ समेत 11 जिलों में मॉल, सिनेमा, क्लब, 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में 31 मार्च तक मॉल्स, मल्टीप्लेक्स बंद

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के सभी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम और मॉल्स कल से 31 मार्च तक बंद रहेंगे। दोनों जिलों के डीएम ने ये आदेश दिए हैं।

जानलेवा कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए भारत की केंद्र और राज्य सरकार सतर्क है। कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। वहीं, वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने विदेशी श्रद्धालुओं के लिए एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि भारत आने के 28 दिन तक वैष्णों देवी के दर्शन ना करें। बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस को लेकर सफाई अभियान पर भी विशेष दिया जा रहा है।

राजस्थान में 4 मरीजों में से 3 हुए ठीक

कोरोना वायरस (Coronavirus) से देश में बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान से राहत देने वाली खबर सामने आई है। यहां कोरोना वायरस के 4 मरीजों में से 3 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इनमें इटली के दो नागरिकों समेत दुबई से लौटा एक मरीज शामिल है। राजस्थान में चौथा पॉजीटिव केस स्पेन से लौटे जयपुर निवासी युवक का है। उसकी जांच रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई थी। कोरोना के मरीजों को जयपुर में डॉक्टर एचआईवी (HIV) , मलेरिया और स्वाइन फ्लू की दवाइयां दे रहे हैं। पॉजीटिव मरीजों का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज किया गया।