कोरोना वायरस : तस्वीरों में देखें चीन का अस्पताल, 10 दिन में बनकर हुआ तैयार

चीन ने वुहान में 10 दिन पहले एक अस्थाई अस्पताल बनाना शुरू किया था। जो अब पूरा हो चुका है। ये अपने आप में एक कमाल है कि कोई देश इतने कम समय में इतना बड़ा अस्पताल बना दे। आपको बता दे, चीन से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की संख्या 362 हो चुकी है। कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक पूरी दुनिया में 17387 लोग बीमार हो चुके हैं। जबकि इसमें से 17205 संक्रमित लोग सिर्फ चीन में ही हैं। जबकि, कुल संक्रमित लोगों में से 344 लोग अत्यधिक गंभीर हैं। 980 लोगों की हालत गंभीर है। 7824 लोगों पर नजर रखी जा रही है। ये लोग अस्पतालों में डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

करीब 269,000 वर्ग फीट इलाके में बनाया गए इस अस्पताल में 4 फरवरी से मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा। वुहान के होउशेनशान में बने इस अस्पताल में 1000 बेड है। इसके अंदर चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के 1400 चिकित्साकर्मी भी काम कर रहे हैं। इस अस्पताल का नाम है 'फायर गॉड माउंटेन (Fire God Mountain)'। इसकी कमान चीनी सेना के पास हैं।

इस अस्पताल में दवाइयां, मेडिकल इक्विपमेंट्स, मास्क आदि जो भी जरूरतें होंगी वह सीधे फैक्ट्रियों से मंगाई जा सकेंगी। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को अधिकार दिए गए हैं ताकि वह इन चीजों के लिए फैक्ट्रियों को सीधे खरीद-फरोख्त का आदेश दे सके।

सबसे अच्छी बात ये हैं कि इस अस्पताल में काम करने वाले 60 फीसदी चिकित्साकर्मी वो हैं जिन्होंने 2003 में सार्स (SARS) से लड़ने में चीन की मदद की थी। वुहान में इससे पहले दो अस्थाई मेडिकल फैसेलिटी बनाई गई जहां हजारों लोग प्रतिदिन पहुंच रहे हैं।

बता दे, इस अस्पताल का डिजाइन वैसा ही है जैसा 2003 में सार्स (SARS) से लड़ने के लिए बीजिंग में एक अस्थाई अस्पताल बनाया गया था। इस अस्पताल को बनाने के लिए चीन ने पूरे देश को इंजीनियर्स को वुहान बुला लिया था।

1.10 करोड़ की आबादी वाला वुहान शहर अभी पूरी तरह से बंद है। सड़कें खाली हैं। सरकारी दफ्तर, कॉलेज, स्कूल सब बंद चल रहे हैं। वुहान शहर में ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहीं सबसे ज्यादा मौतें भी हुई हैं।


बता दे कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 25 देशों के लोग संक्रमित हो चुके हैं। मेडिकल जर्नल लैंसेट के अनुसार अकेले वुहान में 75,800 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो सकते हैं। हालांकि, चीन की सरकार कह रही है कि वुहान में 2639 लोग ही संक्रमित हैं।