कोरोना वायरस : क्या मौत के आंकड़े कम बता रहा है चीन, दम तौड़ चुके है 24,589 लोग!

ताइवान के समाचार पत्र ताइवान न्‍यूज की रिपोर्ट के चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों के चौकाने वाले आकड़े पेश किए है। हालाकि, बाद में इन आंकड़ो में बदलाव किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक चीनी कंपनी टेनसेंट ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस से 154,023 लोग प्रभ‍ावित हैं और 24,589 लोगों की मौत हो गई है। टेनसेंट का यह आंकड़ा चीन के आधिकारिक आंकड़े से करीब 80 गुना ज्‍यादा था। हालांकि बाद में उसने अपने आंकड़े को बदल लिया और कहा कि 14,446 लोग ही इस बीमारी से पीड़‍ित हैं और कुल 304 लोगों की मौत हुई है।

आपको बता दे, चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बुधवार को इससे 73 और लोगों की जान चली गई और इनमें से 70 हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से थे। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 563 हो गई और इस विषाणु से संक्रमित होने के 28,018 मामलों की पुष्टि हुई है।

आयोग ने बताया कि देश में अभी तक इस वायरस की चपेट में आने से कुल 563 लोगों की जान जा चुकी है और 28,018 मामलों की पुष्टि हुई है। उसने ने बताया कि बुधवार को 5,328 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से 2,987 हुबई प्रांत में सामने आए। चीन में बुधवार को 640 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए और कुल 3,859 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। अब इसका कहर उनपर भी पड़ रहा है जो कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित लोगों के इलाज में लगे हैं।

डॉक्टर की हुई मौत

इस वायरस की वजह से पहले डॉक्टर की मौत हुई है। 27 वर्षीय डॉ सॉन्ग यिंगजी (Song Yingjie) 25 जनवरी से लगातार बिना आराम किए चीन के हुनान प्रांत के हेंगयांग इलाके में तैनात थे। उनका काम था सड़क पर आते-जाते लोगों का तापमान मापना। इतनी भयानक ठंड में जब हुनान प्रांत का तापमान दिन में 8 डिग्री और रात में 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा जा रहा है, उसमें डॉ सॉन्ग यिंगजी (Song Yingjie) और उनकी टीम हाइवे पर लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की जांच कर रहे थे। लगातार काम करने की वजह से सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। उनके पास डॉक्टरों की एक टीम थी। जिसके वो लीडर थे। उन्हें हाइवे पर आने-जाने वाले ड्राइवरों और यात्रियों का तापमान मापने का काम दिया गया था।

आयोग ने बताया कि बुधवार तक हॉन्गकॉन्ग में इसके संक्रमण 21, मकाऊ में 10 और ताइवान में 11 मामले सामने आए गए थे। चीन के बाहर इस वायरस के कुल 182 मामले सामने आ चुके हैं। हॉन्गकॉन्ग और फिलिपीन में इससे एक-एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है।