क्या हिमाचल प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक?, 37 बच्चे हुए संक्रमित

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। साथ ही बच्चों के संक्रमित होने के मामले भी सामने आ रहे है। बीते तीन दिन में सूबे में 700 से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं। मंडी जिले में सबसे अधिक एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 256 कोरोना केस सामने आए, जबकि 2 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में 37 बच्चों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें मंडी जिले के 10, कांगड़ा आठ, शिमला के रोहड़ू में 10 बच्चे, बिलासपुर 5, हमीरपुर 3, ऊना और चंबा में 2-2 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना अब डेढ़ से लेकर 18 साल तक के बच्चों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 137 मरीज ठीक हुए हैं।

शुक्रवार को हिमाचल में कोरोना संक्रमण के कई जिलों से मामले सामने आए हैं। चंबा 68, मंडी 60, शिमला 52, कांगड़ा 43, हमीरपुर 24, बिलासपुर 18, लाहौल-स्पीति 10, ऊना 8, जबकि कुल्लू व सोलन में 5-5 और किन्नौर में 4 नए मामले आए हैं। कांगड़ा और मंडी में एक-एक संक्रमित महिला की मौत हुई है।

प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 207344 पहुंच गया है। इनमें से 202060 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना एक्टिव केस 1727 हो गए हैं। अब तक 3517 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 13940 सैंपल लिए गए।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आकड़ों के अनुसार राज्य में 55.23 लाख लोग है जो कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के पात्र है। इसमें से 38,90,475 लोगों को केाविड-19 वैक्सीन (Covid Vaccine) की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य में 13,10,577 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कुल 52,01,052 डोज कोरोना वैक्सीन की लगाई जा चुकी है।